Shubman Gill on IPL 2025: Will Improve Captaincy, Focus on Powerplay: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी टीम की बल्लेबाजी को नई दिशा देना चाहते हैं। खासकर पावरप्ले के अंदर तेजी से रन बनाने पर उनका फोकस रहेगा।
पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की शुरुआत कमजोर रही थी, जिसकी वजह से टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। अब गिल खुद पावरप्ले में अधिक आक्रामक खेल दिखाने का इरादा रखते हैं, जिससे टीम को शुरुआती बढ़त मिल सके।
पावरप्ले में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत
IPL 2024 में गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में सबसे कम रन रेट (7.72) से रन बनाए, जबकि शुभमन गिल खुद इस फेज में 131.08 के स्ट्राइक रेट से खेले थे। गिल के अलावा साई सुदर्शन (115.49) ही ऐसे खिलाड़ी थे जिनका स्ट्राइक रेट इससे कम था। टीम की धीमी शुरुआत का असर पूरे टूर्नामेंट पर पड़ा, और GT को आठवें स्थान पर संतोष करना पड़ा।
गिल ने सीजन से पहले कहा, “हमने पिछले सीजन पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। न सिर्फ शुरुआत में, बल्कि पूरे मैच में हम अपनी लय नहीं बना सके। इसी वजह से हम प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाए।”
उन्होंने आगे कहा, “एक बल्लेबाज के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मैं पावरप्ले में ऐसा खेलूं, जिससे हम उस फेज में ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें। हम पिछली गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।”
टीम का ध्यान परिस्थिति के हिसाब से खेलने पर
पिछले सीजन में IPL में हाई-स्कोरिंग मैचों का सिलसिला देखने को मिला, जिसमें आठ बार 250+ का स्कोर बना। लेकिन गिल का मानना है कि उनकी टीम सिर्फ बड़े स्कोर की तलाश में नहीं जाएगी, बल्कि परिस्थिति के हिसाब से खेलना ज्यादा जरूरी है।
गिल ने कहा, “हम हर मैच में 300 रन का स्कोर बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम परिस्थिति को देखेंगे और उसी हिसाब से खेलेंगे। अगर विकेट और हालात 240, 250 या 260 रन बनाने की अनुमति देते हैं, तो हम वह स्कोर बनाएंगे। लेकिन अगर 150 या 160 का स्कोर सही लगता है, तो हमें उसी के हिसाब से खेलना होगा।”
कप्तानी में सुधार के लिए काम कर रहे गिल
IPL 2024 शुभमन गिल के लिए कप्तानी के मामले में एक बड़ा अनुभव था। इससे पहले वह केवल दो बार पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके थे। लेकिन पिछले साल उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी और फिर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और श्रीलंका दौरे के लिए रोहित शर्मा के डिप्टी की भूमिका भी मिली।
गिल ने कहा, “मैंने गुजरात टाइटंस में भारतीय टीम की तुलना में ज्यादा कप्तानी की है। यहां मुझे अशिष नेहरा और विक्रम सोलंकी से काफी कुछ सीखने को मिला है। कप्तानी में सुधार के लिए कई चीजों पर काम करना जरूरी था।”
उन्होंने आगे कहा, “हर कप्तान का अपना एक अलग अंदाज होता है। मैंने कई कप्तानों के साथ खेला है और उनमें से कुछ गुण मेरे व्यक्तित्व से मेल खाते हैं। मैं वही गुण अपनाने की कोशिश करूंगा।”
कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग रखना चाहते हैं गिल
गिल ने साफ किया कि वह कप्तानी और अपनी बल्लेबाजी को अलग रखना पसंद करते हैं। उनके मुताबिक, जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तब उनका पूरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर होता है, न कि कप्तानी पर।
गिल ने कहा, “मेरे अनुभव में, बल्लेबाजी और कप्तानी को अलग रखना ही सही रहता है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं सिर्फ एक बल्लेबाज की तरह सोचता हूं और अपने फैसले उसी के अनुसार लेता हूं। कप्तानी का काम तब शुरू होता है जब मैं आउट हो जाता हूं या जब हम फील्डिंग कर रहे होते हैं।”
गुजरात टाइटंस के रिकॉर्ड पर भरोसा
भले ही पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई, लेकिन गिल का मानना है कि टीम का तीन साल का प्रदर्शन शानदार रहा है।
उन्होंने कहा, “अगर आप पिछले तीन सालों में देखें, तो हमारी टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं और जीत का प्रतिशत भी सबसे ज्यादा है।”
गिल ने आगे कहा, “हमें इस सीजन में कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। पिछले तीन सालों में हम सबसे स्थिर टीम रहे हैं। अगर हम उसी तरह खेलते हैं, तो यह एक और शानदार सीजन हो सकता है।”
शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस इस बार IPL 2025 में अपनी कमजोरियों को सुधारकर मजबूती से वापसी करना चाहती है। गिल खुद पावरप्ले में आक्रामक खेल दिखाने और कप्तानी में और सुधार लाने पर ध्यान दे रहे हैं। गुजरात टाइटंस के पास पिछले तीन सालों का शानदार रिकॉर्ड है, और इस बार टीम उसी लय को बरकरार रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।