5 Legendary Wicketkeeper Batsmen Who Scored Most Centuries In Tests
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए गजब की वापसी की, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इस शतक को जड़ने के साथ ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 26 साल की उम्र में यह कमाल करने के साथ ही उन्होंने इस बात को पक्का कर दिया कि वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बनने जा रहे हैं।

जिस तरह की फॉर्म में वो चल रहे हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में।
ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ खास उपलब्धि

टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करना बेहद पसंद है यह उनके आंकड़े को देखकर समझ आता है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम के लिए शानदार शतक की पारी खेल कर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खास उपलब्धि हासिल की वह भारत की तरफ से छठ टेस्ट शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं ।
ऋषभ पंत महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं अब उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका होगा उनके इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही आने वाले समय में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को ब्रेक कर देंगे।
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम ग्रिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है। दुनिया के महानतम विकेटकीपर में गिने जाने वाले इस धुरंधर ने इस फॉर्मेट में कुल 17 शतक जमाए हैं। 96 टेस्ट मैच खेलकर एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, दूसरे नंबर पर जिंबॉब्वे के दिग्गज एंडी फ्लावर का नाम आता है जिन्होंने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेलकर 52 शतक जमाए थे।
अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो लेंस एम्स ने इंग्लैंड के लिए 44 टेस्ट मैचों में 8 शतक लगाए हैं तो वही साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के मैट प्रायर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग के नाम 7- 7 टेस्ट शतक दर्ज है। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डि काक, भारतीय दिग्गज एमएस धोनी, पाकिस्तान के कामरान अकमल और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 6- 6 शतक लगाकर इस लिस्ट में अपनी नाम बनाई है। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है।
यह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट, नंबर वन टीम का नाम कर देगी हैरान

