Highest Earning Players In Last One Year
जब भी पैसो की बात की जाती है तो उसमे खेल एक ऐसा सोर्स है जिसके माध्यम से खिलाड़ी बहुत सारा पैसा कमाते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कमाई करोड़ो-अरबो मे है। ऐसे में स्टैटिस्टा ने 1 सितंबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच दुनियाभर की आय का डेट जारी किया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस ग्लोबल लिस्ट में पिछले 12 महीने में कमाई में टॉप 10 में शामिल हैं।
बीते एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी|Highest Earning Players In Last One Year:
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाली स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले एक साल में 2084 करोड़ रुपये की मोटी रकम बनाई है।
2. जॉन रहम

स्पेनिस ग्लोफर जॉन रहम ने पिछले एक साल में 1712 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसके साथ वे इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
3. लियोनल मेसी

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने पिछले एक साल में 1074 करोड़ रुपये की कमाई करके इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
4. लिब्रोंन जेम्स

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लिब्रोंन जेम्स ने पिछले एक साल में 991 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की हैं और वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
5. किलियान एम्बम्पे

फ़्रांस के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी किलियान ने अपने पिछले एक साल में 881 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की हैं।
6. जियानिस एंटेटोकोउम्पो

इस लिस्ट में छठे नंबर पर जियानिस का नाम आता है जिन्होंने पिछले 12 महीनो में 873 करोड़ रुपये की कमाई लकी है।
7. नेमार जूनियर

ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर ने पिछले एक साल में 865 करोड़ रुपये की कमाई की है।
8. करीम बेंजमा

करीम बेंजमा ने पिछले एक साल में 865 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है।
9. विराट कोहली

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पिछले 12 महीनों में 848 करोड़ रुपये की आमदनी की है। इस लिस्ट में उनका नौवां स्थान है।
10. स्टीफन करी

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी करी ने पिछले एक साल में 831 करोड़ रुपये की मोटी रकम बनाई है।
यह भी पढ़ें:- इन भारतीय क्रिकेटरों ने रचाई है दो बार शादी

