IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच बने विक्रम राठौड़
विक्रम राठौर ने राहुल द्रविड़ के साथ फिर से हाथ मिला लिया है।
Vikram Rathore becomes batting coach of Rajasthan Royals for IPL 2025
पूर्व भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है। वह एक बार फिर पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड के साथ काम करते नजर आएँगे। द्रविड़ को इसी महीने कुमार संगकारा की जगह रॉयल्स का हेड कोच बनाया गया है।
बता दें कि, विक्रम राठौड़ ने साल 2019 में भारतीय टीम के बैटिंग कोच के रूप में अपना कार्यभार संभाला था। उस समय रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हुआ करते थे। इसके बाद, उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ भी 3 सालों तक काम किया, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था।
राहुल द्रविड़ ने विक्रम राठौड़ के राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने पर दिया बड़ा बयान
द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स (RR) वेबसाइट पर जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा:
कई सालों तक विक्रम के साथ मिलकर काम करने के बाद, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है।
युवा प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों की क्षमता को बढ़ाने की उनकी क्षमता टीम के लिए काफी कीमती होगी, क्योंकि हमारा लक्ष्य अपनी टीम को और मजबूत करना और राजस्थान रॉयल्स में एक विश्व स्तरीय टीम का निर्माण करना जारी रखना है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले विक्रम राठौड़ पर अच्छे बल्लेबाजों को रिटेन करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही साथ, मेगा ऑक्शन के टेबल पर भी उनके उपर अच्छे बल्लेबाजों को खरीदने की रणनीति बनाने का काफी दारोमदार होगा।
राजस्थान रॉयल्स के पास पहले से ही, इंग्लैंड के जोस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों ने हाल के वर्षों में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब विक्रम राठौड़ आईपीएल में किसी टीम के कोच के रूप में नजर आएँगे। इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए बैटिंग कोच की भूमिका में नजर आ चुके हैं। द्रविड़ के साथ भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में सफल कार्यकाल के बाद दोनों जोड़ी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रणनीति बनाते और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते नजर आएँगे।