जानिए किस भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था पहला टेस्ट शतक
जानिए कौन है भारतीय खिलाड़ी …
Which Indian Player Scored The First Test Century Against Bangladesh
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों ही टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं, यही वजह है कि ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर है तो वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।
भारत के खिलाफ नहीं जीत पाई है एक भी टेस्ट मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है और दो टेस्ट मैच ड्रा रहा है। बता दें कि, बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ आज तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। इस सीरीज को बांग्लादेश अपने नाम कर भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगा।
सचिन तेंदुलकर ने लगाया था पहला टेस्ट शतक
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया था। उन्होंने आज से लगभग 20 साल पहले 2004 में ये कारनामा करते हुए उस मैच में 35 शानदार चौके लगाते हुए 248 रनों की अहम पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर के इस पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के सामने 526 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई थी। बांग्लादेश की टीम को इस मुकाबले में 140 रनों से करारी शिकस्त मिली थी।
बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे अमिनुल इस्लाम
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में खेला गया था। ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट शतक (First Test Century Against Bangladesh) बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 380 गेंदों का सामना करते हुए 145 रनों की अहम पारी खेली थी। भारत ने पहली पारी में 429 रन और दूसरी पारी में 64/1 बनाई थी, वहीं बांग्लादेश टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन और दूसरी पारी में 91 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले में भारत को 9 विकेटों से जीत मिली थी।
पहले टेस्ट में सुनील जोशी रहे थे मैच के हीरो
भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की तरफ से सुनील जोशी ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों की अहम पारी खेली थी उसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट भी चटकाए थे। सुनील जोशी को इस जबरजस्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
यह भी पढ़ें:- टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में डाली है सबसे ज्यादा डॉट बॉल