Bengaluru FC Suspends Player Salaries Indefinitely Amid ISL Uncertainty: भारतीय फुटबॉल में बड़ा झटका सामने आया है। इंडियन सुपर लीग (ISL) की पॉपुलर टीम बेंगलुरु FC ने अपने पहले टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दी है। क्लब ने इस फैसले के पीछे ISL के भविष्य को लेकर चल रही अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया है।
बेंगलुरु FC ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने यह फैसला मजबूरी में लिया है, क्योंकि देश की टॉप फुटबॉल लीग यानी ISL का भविष्य इस वक्त अधर में है। क्लब का कहना है कि जब तक स्थिति साफ नहीं होती, वे खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी रोकने को मजबूर हैं।
AIFF और FSDL के बीच खींचतान से बिगड़े हालात
दरअसल, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) के बीच कुछ अहम मुद्दों को लेकर मतभेद चल रहे हैं। इसी के चलते इस साल सितंबर से शुरू होने वाली ISL सीजन को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है।
ऐसे में कई क्लबों के सामने ऑपरेशनल चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। बेंगलुरु FC जैसे बड़े क्लब ने अब इसे लेकर कड़ा कदम उठाया है, जो पूरे इंडियन फुटबॉल इकोसिस्टम के लिए चिंता का विषय बन गया है।
बेंगलुरु FC का आधिकारिक बयान
क्लब ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा, “ISL सीजन के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता को देखते हुए, बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने एक बेहद कठिन फैसला लिया है। हमने पहले टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड करने का निर्णय किया है। भारत में एक फुटबॉल क्लब को चलाना और उसे टिकाए रखना हमेशा एक कठिन यात्रा रही है, जिसे हम हर सीजन में पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाते आए हैं।”
— Bengaluru FC (@bengalurufc) August 4, 2025
यूथ टीम और फुटबॉल स्कूल पर असर नहीं
बेंगलुरु FC ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह फैसला सिर्फ पहले टीम और उसके स्टाफ पर लागू होगा। क्लब की यूथ टीम, एकेडमी और फुटबॉल स्कूल पहले की तरह काम करते रहेंगे।
इससे यह संकेत मिलता है कि क्लब अभी पूरी तरह बंद होने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उसे अपने संसाधनों के सीमित उपयोग की रणनीति अपनानी पड़ रही है।
ISL को लेकर गुरुवार को अहम बैठक
बढ़ते विवाद को देखते हुए, AIFF ने गुरुवार को दिल्ली में एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें ISL की आठ फ्रेंचाइज़ी के CEO हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग में लीग के भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी।
अगर बैठक में कोई ठोस समाधान निकलता है, तो बेंगलुरु FC और अन्य क्लबों के लिए राहत की उम्मीद बन सकती है। फिलहाल, देश की टॉप फुटबॉल लीग के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बेंगलुरु FC की ISL में उपलब्धियां
बेंगलुरु FC ISL की सबसे सफल टीमों में गिनी जाती है। इस टीम ने 2018-19 सीजन में खिताब अपने नाम किया था और कई बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। भारतीय खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देने और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की फुटबॉल को प्रमोट करने में इस क्लब की अहम भूमिका रही है।
लेकिन मौजूदा विवाद ने इस प्रतिष्ठित क्लब को भी वित्तीय संकट की ओर धकेल दिया है, जिससे इंडियन फुटबॉल की संरचना पर सवाल उठने लगे हैं।
FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. बेंगलुरु FC ने सैलरी क्यों सस्पेंड की है?
बेंगलुरु FC ने ISL के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते यह फैसला लिया है, क्योंकि लीग फिलहाल होल्ड पर है।
2. क्या पूरी टीम की सैलरी सस्पेंड की गई है?
सिर्फ पहले टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी सस्पेंड की गई है। यूथ टीम और एकेडमी पहले की तरह चलती रहेगी।
3. ISL 2025 कब से शुरू होनी थी?
ISL आमतौर पर सितंबर से अप्रैल तक खेली जाती है, लेकिन इस साल लीग की तारीखों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
4. AIFF और FSDL के बीच विवाद किस बात को लेकर है?
फिलहाल इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों के बीच लीग के संचालन और अधिकारों को लेकर मतभेद हैं।
5. क्या ISL रद्द हो सकती है?
अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन गुरुवार को होने वाली मीटिंग में इसका कुछ हल निकलने की उम्मीद है।
फुटबॉल से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।