थाईलैंड में चल रही 74वी कांग्रेस मीटिंग के दौरान साल 2027 में होने वाले 10वें फीफा वुमेन फुटबाल वर्ल्ड कप के मेजबान देश का नाम सामने आ गया है। मीटिंग के दौरान फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन ने इस बार एक नए देश का नाम सामने रखा है। दरअसल, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड को बोली में मात देते हुए ब्राजील ने ये अधिकार अपने नाम कर लिया है। इतिहास में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन ब्राजील में होगा। ब्राजील ने इससे पहले साल 1950 और 2014 में हुए पुरुष फुटबॉल वर्ल्डकप की मेजबानी की थी, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब महिला वर्ल्डकप की मेजबानी ब्राजील करेगा। सबसे खास बात यह है कि इसी के साथ साउथ अमेरिका में होने वाला पहला महिला वर्ल्डकप होगा।
MFWC में अब तक 9 देशों ने की है मेजबानी
वूमेंस फुटबॉल वर्ल्डकप के इतिहास में साल 1991 से लेकर अब तक कुल 9 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। जिसमें 1991 और 2007 में इसकी मेजबानी चीन ने की थी। वहीं 1999 और 2003 के वर्ष में अमेरिका ने की थी। इस मेगा इवेंट की मेजबानी स्वीडन, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी ने एक-एक बार की है। बता दें कि पिछले वर्ष 2023 में खेले गए महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप पहली बार संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। जिसमे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इसे होस्ट किया था। चौंकाने वाली बात ये है कि जहां पहली बार हुए फीफा वूमेन फुटबॉल वर्ल्डकप में सिर्फ 12 टीमों ने भाग लिया था तो वहीं, 9वे संस्करण में टीमों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गयी थी।
The moment Brazil were appointed @FIFAWWC 2027 hosts! 🤩
Congratulations, @CBF_Futebol 👏 pic.twitter.com/3niPfbNLWq
— FIFA (@FIFAcom) May 17, 2024
इन देशों को लगा बड़ा झटका
थाईलैंड में चल रहे फीफा वूमेंस वर्ल्डकप के 9वें संस्करण के लिए चल रहे 74वीं कांग्रेस मीटिंग के दौरान अपने मेजबानी के अधिकार को हासिल करने के लिए ब्राजील के साथ जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम शामिल रहें। इस मीटिंग में लगाई गई बोली में नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी को बहुत बड़ा झटका लगा, क्योंकि सभी देशों को होने वाले 9 वे संस्करण के लिए किसी को मेजबानी नहीं मिली। ब्राजील ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए इन अधिकारों को हासिल कर लिया। बता दें, इससे पहले अमेरिका और मैक्सिको को अप्रैल 2024 में फीफा वूमेंस वर्ल्डकप की मेजबानी मिलाने की रेस में खुद को बाहर कर लिया था। जिसमें उन्होंने साल 2031 के टूर्नामेंट की तैयारी पर ध्यान देने की बात की थी और ऐसा ही कुछ पिछले साल नवम्बर में साउथ अफ्रीका ने भी किया था।
ये भी पढ़ें: इन 16 शहरों में होगा Fifa World Cup 2026, खिताबी मुकाबले के लिए होंगे खास इंतजाम
2 Comments
Pingback: IPL 2024 Playoffs Schedule: Complete schedule of IPL season 2024 playoffs released, know the venue, date and time?
Pingback: World Para Championships: Indian para athlete Deepti Jeevanji won gold, created history in 400 meter race