Hockey: एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच वापसी करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया। इस लीग के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। भारतीय टीम के लिए मैच में मनदीप सिंह (32वां मिनट) और दिलप्रीत सिंह (39वां मिनट) ने शानदार गोल किए।
भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराया :-

एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने शानदार वापसी करते हुए स्पेन की हॉकी टीम (Spain hockey team)को 2-0 से हरा दिया है। लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले ही स्पेन की टीम ने टीम इंडिया को 3-1 से हराया था। लेकिन इस दूसरे मैच में भारतीय टीम एक अलग अंदाज में दिखाई दी। इस मैच में भारतीय टीम के लिए मनदीप सिंह ने 32वें मिनट में और दिलप्रीत सिंह ने 39वें मिनट में गोल किए।
Hockey इंग्लैंड महिला हॉकी टीम ने भारत को 2-1 से हराया :-
एफआईएच प्रो लीग के एक अन्य मैच में इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम से भारतीय महिला हॉकी टीम शूटआउट में 1-2 से हार गई। क्यूंकि इससे पहले दोनों ही टीमों का निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा था। इस मैच में इंग्लैंड टीम के लिए निर्धारित समय में पेजी गिलोट ने 40 वें मिनट में और टेसा हॉवर्ड ने 56 वें मिनट में गोल किए।

जबकि भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में नवनीत कौर ने 53 वें मिनट में और रूतुजा दादोसा पिसल ने 57 वें मिनट में गोल दागे। वहीं इस मैच में भारत के लिए नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया था। जबकि रूतुजा ने मैदानी गोल किया था।

इसके बाद जब इन दोनों टीमों के बीच शूटआउट खेला गया तो तब भारत के लिए नवनीत ने ही एकमात्र गोल किया। इसके अलावा भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे, सुनेलिता टोप्पो और लालरेम्सियामी नाकाम रहीं थी। वहीं इंग्लैंड के लिए लिली वाकर और कप्तान सोफी हैमिल्टन ने गोल किए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।