ZIM vs IRE: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला हरारे में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए। इसके बाद इन रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के 89 रन और कर्टिस कैम्फर के 63 रन की शानदार पारियों की मदद से यह मुकाबला 49वें ओवर में ही जीत लिया।
आयरलैंड टीम ने जीता मुकाबला :-
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 77 रनों के स्कोर पर ही अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद संकट के समय में उनके बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरेने 61 रन और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने भी 58 रनों की शानदार पारी खेली। उनके बाद फिर टीम के लिए निचले क्रम में वेलिंगटन मसाकाद्जा ने भी 35 रनों की उपयोगी पारी खेली।

इसके चलते हुए उन्होंने अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (11) को जल्दी ही खो दिया। लेकिन इसके बाद फिर टीम के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग और कैम्फर ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। उनके बाद टीम के लिए बचा हुआ काम बल्लेबाज लोर्कन टकर ने नाबाद 36 रन बनाकर कर दिया।
कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने खेली ताबड़तोड़ पारी :-

जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe cricket team) के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्टर्लिंग ने काफी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। क्यूंकि उन्होंने इस मैच में मौके मिलने पर ही शानदार शॉट खेले। उन्होंने मैच में 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह 102 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में वह अपने वनडे करिया का 15 वां शतक लगाने से चूक गए। वहीं यह उनके वनडे करियर का 31वां अर्धशतक था।
कैम्फर ने लगाया 7वां वनडे अर्धशतक :-

इस मैच में जब आयरलैंड की टीम (Ireland cricket team) ने केवल 27 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था, तब कैम्फर बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने एक छोर पर टिक कर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 94 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 63 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कप्तान स्टर्लिंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 गेंदों पर 144 रन की साझेदारी भी की।
जिम्बाब्वे के लिए वेस्ली मधेवेरे और सिकंदर रजा ने लगाए अर्धशतक :-

इस मैच में वेस्ली मधेवेरे ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 70 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से कुल 61 रन बनाए। जबकि बल्लेबाज सिकंदर रजा ने अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने मैच में 75 गेंदों में 58 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
ZIM vs IRE मार्क अडायर ने लिए 4 विकेट :-
आयरलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज मार्क अडायर ने अपने कोटे के 10 ओवर में 54 रन देकर कुल 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा वह अपनी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज भी रहे।

वहीं अब यह उनका जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी हो गया है। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते ही जिम्बाब्वे की टीम केवल 245 रन ही बना सकी। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 53 वनडे मैचों में 33.47 की औसत के साथ 71 विकेट ले लिए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।