FIH Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के एक मुकाबले में नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में खेलते हुए भारतीय टीम को कुल नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। लेकिन इनमें से केवल एक पर जुगराज सिंह ने 54वें मिनट में गोल किया। वहीं इससे पहले भारतीय टीम के लिए पहला गोल अभिषेक ने खेल के 20वें मिनट में किया था।
नीदरलैंड से हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम :-
एफआईएच प्रो लीग के एक और मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड की पुरुष हॉकी टीम के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इससे पहले भी बीते शनिवार को भारतीय टीम को ही नीदरलैंड की हॉकी टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में खेलते हुए भी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी कमजोरी पेनल्टी कॉर्नर ही बना है। क्यूंकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस मैच में खेलते हुए भी नौ पेनल्टी कॉर्नर में से केवल एक को ही गोल में बदल पाई। इससे पहले भी बीती सात जून को पहले मैच में भारतीय टीम बढत बनाने के बावजूद 1-2 से मैच हारी थी।

अब इस दूसरे मैच में भी भारतीय टीम उन्हीं गलतियों को दोहराती नजर आई। इस दूसरे मैच में भारतीय टीम को कुल नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। लेकिन इनमें से सिर्फ एक पर जुगराज सिंह ने 54वें मिनट में गोल किया। वहीं इससे पहले भारत के लिए पहला गोल अभिषेक ने 20वें मिनट में किया था। इसके अलावा नीदरलैंड के लिए थीज वैन डैम ने 24वें मिनट में, टी होडेमेकर्स ने 33वें और यिप यानसेन ने 57वें मिनट में गोल किए।

इस मौजूदा समय में एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में भारतीय टीम आठ मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं अब भारतीय टीम को अगले साल विश्व कप के लिए प्रो लीग के जरिए क्वालिफाई करने के लिए यूरोप चरण से अधिकतम अंक बनाने होंगे। लेकिन अब शुरुआती दोनों मैच हारने से भारतीय टीम की रह थोड़ी कठिन हो गई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।