प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के ऑक्शन में (PKL 12 Auction) बंगाल वॉरियर्ज़ ने बड़ा धमाका करते हुए स्टार रेडर देवांक दलाल को रिकॉर्ड 2.205 करोड़ रुपये में खरीदा। इस भारी-भरकम रकम के साथ देवांक PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
सीज़न शुरू होने से पहले पटना पाइरेट्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था, जिससे यह साफ हो गया था कि उन पर कई टीमें नजरें जमाए बैठी हैं। बंगाल वॉरियर्ज़ ने अपनी पहली बोली में ही बड़ा दांव लगाया और ऑक्शन के पहले दिन सबसे चर्चित खिलाड़ी बनकर उभरे देवांक को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
तेलुगु टाइटंस से हुई शुरुआत, बंगाल और पुणेरी पलटन के बीच चली कड़ी टक्कर
ऑक्शन की शुरुआत तेलुगु टाइटंस ने 1.05 करोड़ रुपये की शुरुआती बोली के साथ की। इसके बाद बंगाल वॉरियर्ज़ ने सीधा 1.5 करोड़ की बोली लगाकर टक्कर देना शुरू किया। मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि पुणेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्ज़ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
बंगाल ने अपनी बोली बढ़ाते हुए पहले 2.165 करोड़ और फिर 2.205 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाकर देवांक को अपने पाले में कर लिया। इसी के साथ पटना पाइरेट्स की फाइनल बिड मैच (FBM) का विकल्प भी खत्म हो गया।
बंगाल की रेडिंग समस्या का समाधान हो सकते हैं देवांक
पिछले सीज़न में बंगाल वॉरियर्ज़ की सबसे बड़ी कमजोरी रेडिंग में नजर आई थी, जहां उनके अनुभवी रेडर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। इस बार टीम ने उस कमी को दूर करने के लिए देवांक जैसे युवा और दमदार रेडर पर भरोसा जताया है।
देवांक की रेडिंग में आक्रामकता और लीड करने की क्षमता उन्हें एक परफेक्ट चॉइस बनाती है। अगर वे पिछली सीज़न जैसी ही लय में खेले, तो बंगाल वॉरियर्ज़ को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा सकता है।
PKL में देवांक दलाल का अब तक का सफर
देवांक दलाल ने पिछला सीज़न अपने दमदार प्रदर्शन से पूरी तरह छा लिया था। 301 पॉइंट्स, 8 सुपर रेड और 18 सुपर 10 के साथ वे सीज़न के टॉप स्कोरर रहे। यह उनके PKL करियर का पहला सीज़न था, जो किसी स्टार की तरह चमका।
उनकी शुरुआत सीज़न 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ हुई थी, लेकिन असली मौका उन्हें सीज़न 11 में पटना पाइरेट्स की ओर से मिला। उन्होंने अपने दूसरे ही मुकाबले में तमिल थलाइवाज़ के खिलाफ 25 पॉइंट्स जुटाकर सबको चौंका दिया और फिर लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे।
इसके बावजूद पटना ने उन्हें रिलीज़ कर सभी को हैरान कर दिया, लेकिन बंगाल वॉरियर्ज़ ने इस मौके का फायदा उठाकर उन्हें टीम में शामिल किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि देवांक बंगाल को उसका दूसरा खिताब दिला पाएंगे या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।