Champions Trophy Prize Money 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है और हर किसी की नजर इस बात पर भी है कि जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल ₹60 करोड़ का प्राइज पूल रखा है, जिसमें से सबसे बड़ी रकम ट्रॉफी उठाने वाली टीम को मिलेगी।
जीतने वाली टीम की होगी बल्ले-बल्ले

अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत यह फाइनल जीतता है, तो टीम को पूरे ₹19.49 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी। हालांकि, अगर भारत को हार का सामना करना पड़ता है, तो भी टीम खाली हाथ नहीं जाएगी। फाइनल हारने वाली टीम को ₹9.74 करोड़ मिलेंगे।
सेमीफाइनलिस्ट्स को भी मिला तगड़ा इनाम

भारत और न्यूजीलैंड के अलावा, सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली बाकी दो टीमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को भी अच्छी खासी रकम मिली है। इन दोनों को ₹4.87 करोड़ की राशि मिली।
लीग स्टेज में भी बरसा जमकर पैसा
आईसीसी ने लीग स्टेज मैचों के लिए भी इनामी राशि तय की थी। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के हर मैच जीतने पर टीम को ₹29.5 लाख मिले। भारत ने ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबले जीते थे, यानी टीम ने पहले ही ₹88.5 लाख कमा लिए थे।
भारत की कुल कमाई कितनी हो सकती है?

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीत जाता है तो फाइनल जीतने की राशि + ग्रुप स्टेज की कमाई मिलाकर कुल ₹20.375 करोड़ मिलेंगे। वहीं अगर यह मुकाबला भारत हार जाता है तो टीम को कुल ₹10.625 करोड़ मिलेंगे।
मतलब, चाहे जो भी हो, भारतीय टीम का खजाना जरूर भरने वाला है। अब देखना ये है कि रोहित शर्मा की टीम जीत की ट्रॉफी उठाकर ₹19.49 करोड़ लेकर जाती है या फिर रनर-अप की राशि से ही संतोष करना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।