IRE W vs SL W: आयरिस महिला टीम को श्रीलंका टीम से मिली ऐतिहासिक जीत, गुणारत्ने की शतकीय पारी पर भारी पड़ी प्रेडरकास्ट की आक्रामक पारी
IRE W vs SL W: श्रीलंका और आयरलैंड महिला टीम के बीच एक कड़क मुकाबला देखने को मिलाI इस मैच मे दोनों टीमों से शतक लगे और मैच के दौरान की नए रिकॉर्ड्स भी बनेI
IRE W vs SL W: Irish Women’s Team Got a Historic Victory Over Sri Lankan Team
IRE W vs SL W: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। बेलफास्ट मैं खेले गए मैच में मेजबान टीम को जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य मिला थाI जिसे उसने चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। आयरलैंड की जीत में सबसे बड़ा योगदान आलाउंडर प्रेडरकास्ट का रहा, जिन्होंने तीनों डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन कियाI उन्होंने अपने स्पैल मे 25 रन देखकर तीन विकेट लिए और बल्लेबाजी में 122 की पारी खेल कर अपने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई यह आयरलैंड की महिला क्रिकेट में श्रीलंका पर पहली जीत रही है।
IRE W vs SL W: दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले श्रीलंका के ओपनर विश्मी गुड़ारत्ने के शतक के बूते आठ विकेट पर 260 रन का स्कोर बनाया था। गुड़ारत्ने श्रीलंका की ओर से शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी उनसे पहले श्रीलंकाई महिला टीम की ओर से वनडे में 9 शतक बने थे और सारे चमारी आटापट्टू ने बनाए थेI वहीं दूसरी तरफ 22 साल की प्रेडरकास्ट के धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने गुड़ारत्ने की उपलब्धि को फीका कर दिया।
गुणारत्ने ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और 98 गेंद में 9 चौकों व 3 छक्के की मदद से 101 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा श्रीलंका की तरफ से हासिनी परेरा ने 48 रन बनाए बाकी कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया कप्तान आटा पट्टू पहले ही गेद पर खाता खोले बिना आउट हो गई। प्रेडर कास्ट ने आयरलैंड की तरफ से बोलिंग का आगाज किया और 8 ओवर में केवल 25 रन देकर तीन विकेट चटका दिये उनके अलावा अलाना और आर्लिन कैली को दो -दो विकेट मिले।
चौथे नंबर पर उतरी प्रेडरकास्ट ने खेली अविश्वसनीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिस महिला टीम ने शुरुआत मे 180 रन पर पांच विकेट गवा दिए थे लेकिन चौथे नंबर पर आई प्रेडरकास्ट (Orla Prendergast) ने एक छोर थाम लिया और छोटी-छोटी साझेदारीया करते हुए टीम की नैया को पार लगा दीI उनके व एमपी हंटर 42 गेंदों मे 80 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई।
इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और सात विकेट पर 211 रन पर था, मगर आठवें विकेट के लिए एक तरफ चीन की दीवार बनकर खड़ी प्रेडरकास्ट व जेन मैगवायर(7) के बीच रनों की अटूट साझेदारी ने आयरलैंड को रोमांचित और ऐतिहासिक जीत दिला दी। प्रेडरकास्ट ने 97 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्को की मदद से नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह प्रेडर के करियर का पहला वनडे शतक था।
इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड पर एक नजर
- आयरलैंड ने पहली बार श्रीलंका को महिला क्रिकेट में वनडे मुकाबले में हरा दिया।
- प्रेडरकास्ट ने करियर का पहला वनडे शतक बनाया।
- प्रेडरकास्ट ने 122 रनों के जरिए महिला वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे नंबर पर उतरकर सर्वोच्च पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के केरन रॉल्टन के 113 रनों का रिकॉर्ड तोड़ जो 1997 में बना था
- श्रीलंका के लिए विश्मि गुणारत्ने ने शतक बनाया वह श्रीलंका महिला टीम से वनडे शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बनीं।
- विश्मी वनडे में शतक लगाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की एशियाई महिला क्रिकेटर हैं। यह रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज के नाम है।