Rinku Singh New House: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया था। रिंकू ने करोड़पति बनते ही अपने सपनों का घर खरीद लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ने अपने होम टाउन अलीगढ़ में 500 वर्ग गज का विला लिया है।
अब से उनका नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। रिंकू ने साउथ अफ्रीका दौरे पर निकलने से पहले इस घर को अपने नाम कर इसमें प्रवेश किया। हालांकि, इसकी सही कीमत बताना फिलहाल मुश्किल है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू ने करीब 4-7 करोड़ में इस घर को खरीदा है। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि, उनके पिता कभी ओजोन सिटी में ही गैस सप्लाई का काम किया करते थे।
Rinku Singh New House: अलीगढ़ की सबसे महंगी और लग्जरी सोसायटी है ओजोन सिटी की द एस्टेट

ओजोन सिटी की द एस्टेट अलीगढ़ की सबसे महंगी और लग्जरी सोसायटी मानी जाती है। बता दें कि, इसमें सिर्फ 40 घर ही मौजूद हैं, जिन्हें शिकागो, लंदन और सिंगापुर जैसे देशों की लग्जरी लाइफस्टाइल वाली सोसायटी से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।
यह पूरी सोसायटी 7 लेयर की सुरक्षा से लैश है, ताकि कोई चाहकर भी वहां रहने वालों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचा सके। सोसायटी का 75 प्रतिशत हिस्सा खुला रखा गया है, जहां खुले में ताजा हवाओं का आनंद लिया जा सकता है तो वहीं 3 एकड़ इलाका हरा भरा है।
Rinku Singh New House: रिंकू के घर में हैं क्या-क्या हैं सुविधाएं
रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले अपना नया घर खरीद लिया है जहां पर कई प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं। बता दें कि, इस सोसायटी में 24 घंटे गोल्फ खेलने की सुविधा के साथ-साथ बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वॉश कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट जैसे खेलने और कई सुविधाएं मौजूद हैं। यहां तक कि वोल्केनिक वॉटरफॉल भी मौजूद है।
बता दें कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) के आलिशान मकान में एनसुईट लग्जरी बेटरूम मौजूद है। इसके अलावा सर्वेंट रूम, स्टोर रूम, पावडर रूम, पैंट्री, किचन, डाइनिंग, ड्रॉइंग और लिविंग रूम के अलावा लाउंज भी मौजूद है। इसके अलावा प्राइवेट पूल, टैरेस, एम्फिथिएटर जैसी कई अन्यू सुविधाएं भी दी गई हैं।
रिंकू सिंह का ओजोन वैली अलीगढ़ में नया मकान 🪔
रिंकू सिंह जिनके पिता ओजोन वैली में गैस सिलेंडर सप्लाई करते थे ।
आज वही ओजोन वैली में 3.50 करोड़ का मकान खरीदा है।
हाल ही में KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है।#rinkusingh #KKR pic.twitter.com/gp0JswToV2— 𝐏𝐚𝐫𝐯𝐞𝐬𝐡 𝐜𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲🇮🇳 (@MeRanaParvesh) November 3, 2024
IPL में कैसे पहुँचे 10 लाख से 13 करोड़ पर रिंकू सिंह

बता दें कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) साल 2017 से आईपीएल का हिस्सा हैं और उस समय पंजाब किंग्स ने उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 80 लाख देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उसके बाद से साल 2019 से 2021 तक केकेआर ने रिंकू को उसी कीमत पर रिटेन कर लिया था।
वहीं, साल 2022 में उनकी सैलरी घटकर 55 लाख हो गई थी। इसके बावजूद वह दूसरी टीम में नहीं गए लेकिन रिंकू को असली पहचान 2023 में मिली, जब उन्होंने लगातार 5 गेंद में 5 छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिताया था। इसके बाद ही उनका टीम इंडिया में भी चयन हुआ। भारतीय टीम में आने के बाद भी उन्होंने कई शानदार पारी खेली। अब केकेआर ने एक बार फिर रिटेन किया है लेकिन इस बार उनकी कीमत 13 करोड़ लगाई गई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।