Paris Olympic 2024: जानिए कौंन है नीरज चोपड़ा का जबरा फैन जिसने साईकिल से ही नाप दी केरल से पेरिस तक का सफर
Paris Olympic 2024: कहा जाता है इंसान दीवानगी में किसी भी हद तक गुजर जाता है, कोई आसमान से चाँद-तारे तोड़कर लाने की बात करता है तो कोई जाँ देने की।
Paris Olympic 2024
इस दुनिया में हर कोई किसी का न किसी का फैन जरुर होता है जैसे कि कोई खिलाड़ियों का फैन होता है तो कोई एक्टर- ऐक्ट्रेस का फैन होता है। इस बार परिस ओलंपिक में अजीबो गरीब कारनामा देखने मिला है। भारतीय भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का एक फैन उनसे मिलने के लिए भारत से लेकर पेरिस तक का सफ़र साईकिल से तय कर लिया। आइये जानते हैं आखिर कौन है वों जबरा फैन?
Paris Olympic 2024: कहा जाता है इंसान दीवानगी में किसी भी हद तक गुजर जाता है, कोई आसमान से चाँद-तारे तोड़कर लाने की बात करता है, तो कोई जाँ देने की। आपने ऐसे किस्से बहुत से सुने और देखे होंगे लेकिन हम आज आपको ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
हम बात कर रहे है केरल के भारतीय फैन की जिसने भारत से पेरिस तक सफ़र साईकिल से तय कर लिया। यह आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फैन किसी लड़की के लिए नही, बल्कि भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए 22,000 किलोमीटर साईकिल चलाई।
उसने 2 साल में केरल से लेकर पेरिस तक का सफ़र तय किया। जबर फैन का मकसद पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का उत्साहवर्धन करना है।
Paris Olympic 2024: कौन है नीरज चोपड़ा का यह फैन ?
पेशे से इंजीनियर फैज अशरफ अली मूलरूप से केरल के रहने वाले हैं। वें पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के लिए साईकिल चलाकर केरल से पेरिस पहुँच गए। 34 वर्षीय फैज अशरफ अली अब तक साईकिल से 36 देशों की यात्रा कर चुके हैं।
उन्होंने 15 अगस्त 2022 को केरल के कालीकट से साईकिल की यात्रा शुरू की थी। वे बुल्गारिया, रोमानिया, युक्रेन, आस्ट्रिया, इटली, जर्मनी, युएई, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ईरान, इराक और तुर्की के रास्ते होते हुए पेरिस तक पहुँचे। वे साईकिल के यात्रा के दौरान अपने पास सिर्फ चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट और एक स्लिपिंग बैग रखते हैं।
Paris Olympic 2024: अशरफ ने विप्रो की नौकरी छोड़ शुरू किया सफ़र
अशरफ अली ने अपनी साईकिल यात्रा के दौरान सुरेश रैना, हरभजन सिंह और नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों से मुलाकात की। वह अभी पेरिस में और भी खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं।
उन्होंने साईकिल चलाने और साहसिक कार्यो के प्रति अपने जूनून को पूरा करने के लिए विप्रो की नौकरी छोड़ी थी। अशरफ अली ने बताया कि पेरिस ओलंपिक ख़त्म होने के बाद वह भारत लौट आएंगे और उनका यह अंतिम साईकिल यात्रा है।
Paris Olympic 2024: शांति और एकता का संदेश देना चाहते हैं अशरफ
शांति और एकता का संदेश देने के लिए अशरफ अली साईकिल चलने के मिशन पर निकला था। जब वह पिछले साल एक अगस्त को हंगरी की राजधानी बुडापेस्टा पहुंचा तो उसे पता चला कि नीरज चोपड़ा वहीँ रुके हुए हैं। उसके बाद अशरफ ने केरल के एक कोच को फोन किया और उन्हें अपने चहेते खिलाड़ी से मिलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।