Paris Olympics 2024: प्रणय को हराकर लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में, बेहतरीन शुरुआत के बावजूद हारे सात्विक-चिराग

Paris Olympics 2024: इस बार अगर भारतीय पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जीत जाती तो पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय जोड़ी भी बन जाती। उनको मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक ने मिलकर हरा दिया। इसके अलावा एचएस प्रणय को एकतरफा मुकाबले में लक्ष्य सेन ने हराकर बाहर कर दिया है।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने अपने हमवतन भारतीय एचएस प्रणय को एकतरफा मुकाबले में सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इसके अलावा इस बार पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में हारकर बाहर हो गई।

Lakshya Sen
image source : X

Paris Olympics 2024 लक्ष्य सेन से प्रणय को दी शिकस्त :-

Paris Olympics 2024 दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य ने 39 मिनट चले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी अपने हमवतन प्रणय को 21-12, 21-6 से हराकर बाहर कर दिया है। तभी तो लक्ष्य ओलिंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

Lakshya Sen
image source : X

Paris Olympics 2024 वहीं उनकी प्रणय के खिलाफ आठ मैच में यह पांचवीं जीत है।इसके अलावा अब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन की राह आसान नहीं होगी। इस बार गैर वरीय लक्ष्य अंतिम आठ में 12वें वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से भिड़ने वाले है। जिन्होंने जापान के पांचवें वरीय कोडाई नाराओका को 21-12, 21-16 से हराया था।

सम्बंधित खबरें

Paris Olympics 2024 सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी हुई हारकर बाहर :-

Paris Olympics 2024 इसके अलावा एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग शेट्टी ने अपना पहला गेम जीत लिया था। लेकिन फिर भी इसके बाद आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी ने उनको इस मुकाबले में हरा दिया है।

Paris Olympics 2024: सात्विक और चिराग ग्रुप में शीर्ष पर, अश्विनी और तनीषा का अभियान लगातार तीसरी हार के साथ हुआ समाप्त
image source : X

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले में दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी को 64 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा इस मलेशियाई जोड़ी चिया और सोह के खिलाफ खेले गए 12 मुकाबलों में यह भारतीय जोड़ी की नौवीं हार है।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source : X

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले के शुरुआत में ही भारतीय जोड़ी ने कई गलतियां की थी जिसका फायदा उठाकर चिया और सोह ने कुछ आसान अंक जुटाए थे। इसके बावजूद सात्विक और चिराग नेट पर अच्छा खेल दिखाते हुए 6-4 की बढ़त बनाने में सफल रहे। इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी अच्छा खेल दिखाने के साथ बार-बार गलतियां भी कर रही थी जिससे इस मलेशियाई जोड़ी को इस मुकाबले में वापसी का मौका मिला था।

ये भी पढ़ें: मैच में बढत बनाने के बाद भी बेल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More