Khelo India Para Games 2025: इस बार खेलो इंडिया पैरा खेल की मेजबानी नई दिल्ली करने वाली है। पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और पैरा पावरलिफ्टिंग की सभी प्रतियोगिताएं दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली है। इसके अलावा आईजी स्टेडियम परिसर में पैरा बैडमिंटन और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जाने वाला है।
खेलो इंडिया पैरा खेल की मेजबानी करेगी नई दिल्ली :-
इस बार खेलो इंडिया पैरा खेलों के दूसरे चरण की शुरुआत 20 से 27 मार्च तक नई दिल्ली में होने वाली है। वहीं इन खेलों में इंटरनेशनल खिलाड़ियों समेत करीब 1230 पैरा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

इन सभी में से कई पैरा एथलीट 2024 पेरिस पैरालंपिक और चीन के हांग्झोउ में हुए साल 2022 के एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता हैं। इस बार ये सभी पैरा खिलाड़ी छह स्पर्धाओं पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा निशानेबाजी और पैरा टेबल टेनिस में प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं।

इसके अलावा पैरा एथलेटिक्स, पैरा तीरंदाजी और पैरा पावरलिफ्टिंग की मेजबानी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम करने वाला है। जबकि आईजी स्टेडियम परिसर में पैरा बैडमिंटन और पैरा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जाने वाला है। इस बार केआईपीजी 2025 खेलों में भारत की तरफ से प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रमुख पैरा खिलाड़ियों में पेरिस पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), धरमबीर (क्लब थ्रो) और प्रवीण कुमार (ऊंची कूद) शामिल हैं।

इसके लिए भारतीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि, “हमारे पैरा खिलाड़ियों की उन्नति बड़े पैमाने पर सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है। क्यूंकि हम कर सकते हैं का रवैया वास्तव में प्रेरक है और मुझे यकीन है कि हम आगामी खेलो इंडिया पैरा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन देखेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।