चेस के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार Magnus Carlsen ने एक बार फिर अपनी बेबाक राय देकर सुर्खियां बटोरी हैं।
पांच बार के वर्ल्ड चेस चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और नई पीढ़ी के चेस खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि आखिर क्यों वह इन युवा ग्रैंडमास्टर्स से बेहतर हैं और उनकी सफलता का असली राज क्या है।
मैग्नस कार्लसन हाल ही में जो रोगन के पॉपुलर पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने चेस से जुड़े कई अहम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने युवा ग्रैंडमास्टर्स डी गुकेश, अलीरेजा फिरोजजा और अर्जुन एरिगैसी जैसे खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया। कार्लसन ने बताया कि वह इन खिलाड़ियों से क्यों बेहतर हैं।
उन्होंने कहा, “मुझमें और बाकी बच्चों में यही फर्क है कि वे लोग चेस प्रैक्टिस के लिए जाते हैं। शायद वे अपना होमवर्क भी करते हैं, लेकिन वे वैसे नहीं जीते जैसे मैं जीता हूं। मैं इस खेल को जीता हूं, हर वक्त बस यही सोचता हूं।”
कार्लसन ने यह भी कहा कि वह हर वक्त चेस के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस कुर्सी पर बैठा हूं और अब भी दिन में खेले गए अपने मैच का विश्लेषण कर रहा हूं। यह खेल कभी मेरे दिमाग से बाहर नहीं जाता।”
मैग्नस कार्लसन को हराना क्यों है मुश्किल?
मैग्नस कार्लसन पिछले 14 सालों से लगातार FIDE रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं। उनकी पीक रेटिंग 2882 है, जो चेस इतिहास की सबसे ऊंची रेटिंग है। वह पांच बार के वर्ल्ड चेस चैंपियन हैं और आठ बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन रह चुके हैं।
कार्लसन ने बचपन से ही चेस को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया था। उन्होंने कहा कि वह इस खेल को केवल खेल की तरह नहीं, बल्कि जुनून की तरह देखते हैं। यही कारण है कि वह इतने लंबे समय तक दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए हैं।
हांस नीमन विवाद पर कार्लसन ने फिर दिया बयान
जो रोगन के पॉडकास्ट में मैग्नस कार्लसन ने हांस नीमन चीटिंग विवाद पर एक बार फिर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले के कई राज अप्रैल 2025 में आने वाली Netflix डॉक्यूमेंट्री में सामने आएंगे। कार्लसन ने साफ कहा कि वह अपने पुराने बयान पर कायम हैं और समय आने पर पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
डी गुकेश और युवा खिलाड़ियों पर कार्लसन ने क्या कहा?
मैग्नस कार्लसन ने डी गुकेश, अलीरेजा फिरोजजा और अर्जुन एरिगैसी जैसे युवा ग्रैंडमास्टर्स की तारीफ की, लेकिन साथ ही कहा कि इनमें अभी वह जुनून नहीं है जो उन्हें नंबर 1 बनाता है।
कार्लसन ने कहा, “वे खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं, लेकिन मेरे जैसे नहीं। मैं हर वक्त चेस के बारे में सोचता हूं, खेलता हूं और उसे महसूस करता हूं। यही चीज मुझे उनसे अलग बनाती है।”
मैग्नस कार्लसन का यह बयान युवा ग्रैंडमास्टर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी है। उनका कहना है कि केवल टैलेंट ही नहीं, बल्कि जुनून और समर्पण ही असली चैंपियन बनाता है। कार्लसन की सोच और उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे महान चेस खिलाड़ी कहा जाता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।