Pranati Nayak In Gymnastics: भारत की जिम्नास्टिक एथलीट प्रणति नायक ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले ही उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले काहिरा में आयोजित हुई एफआईजी अप्लायन्सेज विश्वकप की महिला वॉल्ट स्पर्धा में भी कांस्य पदक पर अपना कब्ज़ा किया था।
प्रणति नायक ने किया महिला वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई :-
भारत की जिम्नास्टिक एथलीट प्रणति नायक ने तुर्की के अंताल्या में एफआईजी अप्लायन्सेज विश्व कप के क्वालिफिकेशन राउंड में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके चलते हुए उन्होंने महिला वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

इससे पहले भी वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चूंकि हैं। इसके बाद अब अंताल्या में एफआईजी अप्लायन्सेज विश्व कप के क्वालिफिकेशन राउंड में 13.317 के कुल स्कोर के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस क्वालिफिकेशन राउंड में वह केवल जयला हैंग (13.783) और क्लेयर पीज (13.584) की अमेरिकी जोड़ी से ही पीछे रही हैं।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब प्रणति नायक के कोच अशोक कुमार मिश्रा ने कहा है कि, “इस बार प्रणति ने क्वालीफिकेशन राउंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा अगर अब वह फाइनल में इससे शानदार प्रदर्शन करती हैं तो अवश्य ही पदक जीत सकती हैं।”

इससे पहले पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले काहिरा में एफआईजी अप्लायन्सेज विश्वकप की महिला वॉल्ट स्पर्धा में भी भारत की प्रणति नायक ने कांस्य पदक जीता था। इससे पहले उन्होंने साल 2019 (उलानबटोर) और साल 2022 (दोहा) में एशियाई चैंपियनशिप में भी महिला वॉल्ट में कांस्य पदक जीते थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।