Senior National Equestrian Championship: सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता 2025 में श्राव्या वोहरा ने शानदार प्रदर्शन के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसमें कई पेशेवर घुड़सवारों ने भाग लिया था। तभी तो पेशेवर सवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए श्राव्या ने इस प्रतियोगिता के शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई।

इसके अलावा वह सभी राउंड पार करने वाली सबसे कम उम्र की घुड़सवार भी बन गई हैं। क्यूंकि मोदीपुरम की मोदी घुड़सवारी अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष घुड़सवारों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता को चार एलिमिनेशन राउंड में पूरा किया गया :-
राउंड 1: 117 राइडर्स
राउंड 2: 83 राइडर्स
राउंड 3: 42 राइडर्स
फाइनल जंप-ऑफ: शीर्ष 20 राइडर्स पोडियम के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
ईएफआई ने की श्राव्या की तारीफ :-
इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने भरोसेमंद घोड़े क्लेयर (कॉफी) पर सवार होकर असाधारण धैर्य और कौशल का प्रदर्शन किया। तभी तो उनके इस शानदार प्रदर्शन की भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने भी विशेष स्मृति चिन्ह देकर उनकी सराहना की।

अपनी इस सफलता के बाद श्राव्या ने कहा कि, “मेरे लिए ऐसे प्रतिभाशाली और अनुभवी घुड़सवारों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना एक अविश्वसनीय अनुभव था। इसके चलते हुए क्लेयर और मैंने हर राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं अपने कोचों के मार्गदर्शन और अपने परिवार के समर्थन के लिए उनकी आभारी हूं।”
श्राव्या वोहरा ने किया प्रभावित :-
घुड़सवारी के इस खेल में श्राव्या का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते हुए ही वह पिछले साल 40 सेंमी की छलांग से शुरुआत करने से लेकर अब 1.05 मीटर की ऊंचाई के साथ सीएसएन में प्रतिस्पर्धा करने तक, वह भारतीय घुड़सवारी खेलों में लगातार आगे बढ़ रही हैं।
श्राव्या की उपलब्धियां :-
जूनियर नेशनल्स 2024 आर्मी पोलो और राइडिंग अकादमी में आयोजित : शो जंपिंग चिल्ड्रन की 2 श्रेणियों में टीम रजत
एफईआई चिल्ड्रन क्लासिक 2024 एम्बेसी अकादमी बंगलुरू में आयोजित : व्यक्तिगत रैंकिंग 9वीं और विश्व रैंकिंग 67वीं
ईएफआई सीएसएन नेशनल्स 2024 टार्क दिल्ली में आयोजित : चिल्ड्रन 2 श्रेणी में 0.80 मीटर-0.90 मीटर में व्यक्तिगत स्वर्ण
ईएफआई सीएसएन नेशनल्स 2025 मोदी घुड़सवारी अकादमी मेरठ में आयोजित : चिल्ड्रन 1 श्रेणी में 1 मीटर -1.05 मीटर में व्यक्तिगत स्वर्ण
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।