Shooting World Cup से बाहर हुए 3 ब्रिटिश निशानेबाज, एक भारतीय भी शामिल  

यहाँ जानिए कौन हैं वो निशानेबाज…

Google News Sports Digest Hindi

भारत की राजधानी नई दिल्ली में आज से शुरू हो रही शूटिंग विश्व कप (Shooting World Cup) से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पेरिस ओलंपिक ट्रैप स्वर्ण पदक विजेता नाथन हेल्स सहित ब्रिटेन के तीन दिग्गज शॉटगन निशानेबाज कागजी कार्रवाई को लेकर ‘भ्रम’ के कारण वीजा नहीं मिलने से आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जिससे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की चमक कुछ कम हो गई है। विश्व कप फाइनल कर्णी सिंह रेंज में शुरू हुआ, जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेताओं सहित दुनिया भर के धाकड़ निशानेबाजों ने सोमवार को ट्रेनिंग सत्र में भाग लिया।

Sindhu and Lakshya Sen would like to return to form in Denmark Open
Denmark Open/Getty Images

शूटिंग विश्व कप (Shooting World Cup) की शुरुआत आज से हो गई है। पेरिस खेलों में हेल्स के निजी कोच पूर्व निशानेबाज पीटर विल्सन ने बताया हेल्स इस टूर्नामेंट के हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वह समय पर अपना व्यावसायिक वीजा प्राप्त नहीं कर सके। मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन मुझे लगता है जो हुआ वह यह है कि उनमें से एक (निशानेबाज) ने पर्यटक वीजा के लिए आवेदन किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था।

Shooting World Cup: क्या था मामला? 

शूटिंग विश्व कप (Shooting World Cup) में तीन दिग्गज ब्रिटिश निशानेबाजों के हिस्सा न लेने पर लंदन ओलंपिक 2012 में स्वर्ण पदक जीतने वाले डबल ट्रैप निशानेबाज ने कहा अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, उन सभी को व्यावसायिक वीजा के लिए आवेदन करना था लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि, उनके द्वारा वीजा को या तो रद्द कर दिया गया या उन्हें लंबित छोड़ दिया गया और उनके पास इसकी प्रक्रिया पूरी करने का समय नहीं था।’ हाल ही में भारतीय ट्रैप टीम को ट्रेनिंग देने की इच्छा व्यक्त करने वाले विल्सन ने कहा कि यह ब्रिटिश निशानेबाजों के लिए एक बड़ा झटका था।

कौन हैं वो तीन ब्रिटिश निशानेबाज 

सम्बंधित खबरें
3 British Scorers out of the Shooting World Cup
3 British Scorers out of the Shooting World Cup/ Getty Images

भारत की राजधानी में शुरू हो रहे शूटिंग विश्व कप (Shooting World Cup) में तीन ब्रिटिश दिग्गज निशानेबाजों का हिस्सा न लेना ब्रिटिश निशानेबाजों के लिए बहुत बड़ा झटका है। वीजा में गड़बड़ी के चलते तीन निशानेबाजों का यह टूर्नामेंट छूट गया। पुरुष ट्रैप में हेल्स और मैट कॉवर्ड-हॉली और पुरुष स्कीट में बेन लेवेलिन हैं जिनका वीजा पास ना होने के कारण वह भारत नहीं आ सके और उन्हें शूटिंग विश्व कप से बाहर होना पड़ा। 

Shooting World Cup: NRAI ने पहले से ही निशानेबाजों को दी थी सारी डिटेल्स 

3 British Scorers out of the Shooting World Cup
NRAI- 3 British Scorers out of the Shooting World Cup/ Getty Images

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इन निशानेबाजों को बताया था कि उन्हें कौन सा वीजा आवेदन करना है तो विल्सन ने कहा, ‘मैं ऐसा मानता हूं लेकिन मुझे लगता है कि इस समय कोई नहीं जानता कि दोष किसका है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह सिर्फ शर्म की बात है कि सभी टीमों में से यहां सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन की टीम और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नहीं है इसलिए यह बेहद शर्म की बात है।

एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव ने अपने बयान में कहा: 

मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने आवेदन किया उसमें कुछ भ्रम था। पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी विश्व कप में भाग लेंगे। इनमें से एक बड़ा नाम जो प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहा वह दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर हैं, जो ओलंपिक के बाद ब्रेक पर हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More