ब्रिसबेन इंटरनेशनल 2025 में डबल्स के लिए इस खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाएँगे नोवाक जोकोविच
ब्रिसबेन इंटरनेशनल 2025 में डबल्स के लिए नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाएँगे।
![Novak Djokovic And Nick Kyrgios Will Team Up To Play Doubles At The Brisbane International 2025](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Novak-Djokovic-and-Nick-Kyrgios.webp)
30 दिसंबर 2024 से 06 जनवरी तक आयोजित होने वाले Brisbane International 2025 में डबल्स के लिए Novak Djokovic ऑस्ट्रेलिया के Nick Kyrgios के साथ जोड़ी बनाएँगे।
किर्गियोस ने 2022 में विंबलडन में अपनी मुलाकात की एक तस्वीर के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “ब्रिसबेन में डबल्स। वहां आप सभी से मुलाकात होगी।”
![Novak Djokovic And Nick Kyrgios](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Novak-Djokovic-And-Nick-Kyrgios-1-png.webp)
इस जोड़ी के बीच पहले काफी मतभेद था, लेकिन दोनों ने आगामी एटीपी 250 टूर्नामेंट से पहले दोनों ने दोस्ती कर ली है। किर्गियोस ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को “हड्डीवाला (बोनहेडेड)” और “टूल” कहा था।
ब्रिसबेन इंटरनेशनल 2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिहाज से बेहद ही अहम है, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से होने वाली है।
37 वर्षीय जोकोविच और 29 वर्षीय किर्गियोस एटीपी टूर पर तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 2017 में पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जबकि 2022 के विंबलडन फाइनल में उन्हें चार सेट्स में हार का सामना करना पड़ा था।
![Novak Djokovic And Nick Kyrgios](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Novak-Djokovic-And-Nick-Kyrgios-2.webp)
किर्गियोस को अबू धाबी में 19-22 दिसम्बर को होने वाले वर्ल्ड टेनिस लीग में भी खेलना है, जो एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट है। वह घुटने, पैर और कलाई की चोटों के कारण पिछले दो सालों में सिर्फ एक ही सिंगल्स टूर मैच खेला है।
अब वह ब्रिसबेन में सिंगल्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं और 21वीं रैंकिंग के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे। वहां वह डबल्स में थानासी कोकिनाकिस के साथ जोड़ी बनाएँगे। बता दें कि, किर्गियोस और कोकिनाकिस को जूनियर के रूप में ‘स्पेशल K’ कहा जाता था। दोनों ने डबल्स में अपना एकमात्र टाइटल 2022 में मेलबर्न में जीता था।
जोकोविच-किर्गियोस की जोड़ी के डबल्स में खेलने की खबर उस समय आई है, जब दो सप्ताह से भी कम समय पहले जोकोविच ने ब्रिसबेन में खेलने की अपनी मंशा जाहिर की थी। जोकोविच ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह अपने 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल के लिए तैयारी कर रहे हैं।
![Novak Djokovic And Nick Kyrgios](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Novak-Djokovic-And-Nick-Kyrgios-3.webp)
जोकोविच ने 4 दिसंबर को एक बयान में कहा, “मैं ब्रिसबेन इंटरनेशनल में अपना ऑस्ट्रेलियाई डेब्यू करने और पैट राफ्टर एरिना में फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित हूं।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।