Rafael Nadal Returns French Open 2025: क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह रहे राफेल नडाल इस बार फ्रेंच ओपन में वापसी करने जा रहे हैं। हालाँकि, इस बार उनकी भूमिका पहले जैसी नहीं होगी। वह कोर्ट पर रैकेट के साथ नहीं उतरेंगे, बल्कि अपनी आवाज के जरिए अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि, 14 फ्रेंच ओपन खिताब सहित 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने पिछले साल डेविस कप के बाद अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर को अलविदा कह दिया था। उनके इस फैसले ने उनके चाहने वालों को काफी मायूस कर दिया था, लेकिन अब स्पेनिश दिग्गज रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) ऑफिशियल टीजर ट्रेलर में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में नजर आएंगे, जिसमें उनका डायलॉग और अंदाज एक भावनात्मक जुड़ाव लेकर आया है।
टीजर में नडाल की आवाज ने फिर ताजा कर दी यादें
फ्रेंच ओपन के प्रचार ट्रेलर में नडाल की भावुक आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहते हैं, “जहां प्यार बड़े अक्षरों में लिखा जाता है, जहां मिट्टी पर चैंपियंस लड़ते हैं, जहां स्लाइडिंग होती है, ताकत होती है, जहां रात तक संघर्ष चलता है, जहां टेनिस और लोग एक जैसे हैं, जहां हर टोपी हर सिर पर फिट बैठती है, जहां मिट्टी लाल रंग में जुनून को दिखाती है, जहां रस्में छाप छोड़ती हैं, जहां साहस और आग का मंच होता है, जहां सपने हकीकत बनते हैं… बस वहीं, रोलैंड गैरोस पर।”
Only at #RolandGarros
Narrated by @RafaelNadal pic.twitter.com/6O7ZYbkG7Z— Roland-Garros (@rolandgarros) May 12, 2025
फ्रेंच ओपन 2025 में नडाल को मिलेगा सम्मान
इस खास वापसी के अलावा, फ्रेंच ओपन आयोजन समिति नडाल को एक स्पेशल ट्रिब्यूट भी देने जा रही है। टूर्नामेंट की निदेशक एमेली मौरिस्मो ने इस जानकारी की पुष्टि की।
उन्होंने कहा, “राफा ने फ्रेंच ओपन के इतिहास में कई तरह से अपनी छाप छोड़ी है। इसलिए हम उनके लिए एक खास और असाधारण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह ट्रिब्यूट सबके लिए एक सरप्राइज हो।”
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल ही इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना थी, लेकिन नडाल उस समय तैयार नहीं थे क्योंकि वह यह तय नहीं कर पाए थे कि वह आखिरी बार रोलैंड गैरोस खेल रहे हैं या नहीं। अब जब उन्होंने संन्यास की पुष्टि कर दी है, तो वह इस सम्मान को लेकर सहमति में हैं।
नडाल और फ्रेंच ओपन का रिश्ता है अमर
राफेल नडाल और फ्रेंच ओपन का रिश्ता सिर्फ खिताबों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह टेनिस इतिहास के सबसे खास अध्यायों में से एक है। उन्होंने अपने करियर के सबसे यादगार पल यहीं बिताए और अपनी क्षमता, खेल के प्रति सम्मान और विनम्र स्वभाव से लाखों फैंस का दिल जीता।
उनकी यह वापसी उनके खेल के आखिरी पन्नों को एक नई गरिमा देती है। यह न केवल फैंस के लिए एक यादगार लम्हा होगा, बल्कि खेल जगत के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण बनकर उभरेगा।
क्या नडाल कोर्ट पर फिर कभी नजर आएंगे?
हालांकि, नडाल खुद कह चुके हैं कि उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लिया है, लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि किसी प्रदर्शनी मैच या भावनात्मक विदाई मुकाबले में वह दोबारा कोर्ट पर उतर सकते हैं।
उनके फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि किसी दिन उन्हें एक बार फिर रैकेट के साथ कोर्ट पर देखा जा सके। लेकिन फिलहाल, उनका ये वॉयस ओवर रोल, उनके करियर और रोलां गैरो के बीच के रिश्ते को एक खूबसूरत तरीके से सेलिब्रेट करता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।