ICC Player of the Month: आईसीसी ने अप्रैल 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। क्यूंकि उन्होंने पिछले महीने टेस्ट प्रारूप में जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तभी तो अब आईसीसी ने उनको यह शानदार अवार्ड देकर सम्मानित किया है। इस मामले में मेहदी ने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी और न्यूजीलैंड के बेन सियर्स को पीछे छोड़ा है।
अप्रैल में ऐसा रहा था मेहदी का प्रदर्शन :-
इससे पहले बांग्लादेश के सिर्फ 2 खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम को ही प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला था। इसके बाद अब यह बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी हैं जिनको यह अवार्ड मिला है। मेहंदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में 116 रन बनाए थे।

तब उनकी बल्लेबाजी औसत 38.66 की रही थी। इसके अलावा उन्होंने 11.86 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 15 विकेट भी लिए थे। मेहंदी ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 104 रन की पारी आई थी।
मुजरबानी और सियर्स का ऐसा रहा था प्रदर्शन :-
जिम्बाब्वे टीम के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने भी अप्रैल के महीने में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेले 2 टेस्ट मैचों में 20.50 की गेंदबाजी औसत से 10 विकेट लिए थे। तब वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

जबकि न्यूजीलैंड के सीयर्स ने भी पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेले 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 2 बार 5 विकेट हॉल लेकर कुल 10 विकेट लिए थे। इसके चलते हुए तब कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से जीता था।
महिलाओं में कैथरीन ब्राइस रहीं प्लेयर ऑफ द मंथ :-
महिला खिलाड़ियों में स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कैथरीन ब्राइस को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला है। क्यूंकि उन्होंने पाकिस्तान में खेले गए वनडे विश्व कप 2025 क्वालीफायर टूर्नामेंट के 5 मैचों में 73.25 की औसत से 293 रन बनाए थे।

इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी आए थे। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की फातिमा सना को पीछे छोड़ा है।
मैथ्यूज और सना का ऐसा रहा था प्रदर्शन :-

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की हेली मैथ्यूज ने भी क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेलते हुए 116.50 की स्ट्राइक रेट और 60 की बल्लेबाजी औसत से 240 रन बनाने के साथ 15.84 की गेंदबाजी औसत से 13 विकेट लिए थे। इसके अलावा पाकिस्तान की फातिमा सना ने भी 5 वनडे मैचों में 3.97 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।