Paris Olympics 2024 से पहले भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने हासिल की करियर बेस्ट एटीपी रैंकिंग

सुमित नागल अब 1973 के बाद से चौथे सबसे ऊँचे रैंकिंग वाले भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। 26 वर्षीय नागल लेटेस्ट एटीपी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़े हैं।

Sumit Nagal achieves career-best world No. 68 in tennis singles rankings ahead of Paris Olympics 2024

हाल ही में जारी हुए लेटेस्ट एटीपी मेंस सिंगल्स रैंकिंग में 26 वर्षीय भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल (Sumit Nagal) पांच पायदान ऊपर चढ़कर 68वें स्थान पर आ गए हैं। इसी के साथ वह पूर्व वर्ल्ड नंबर 71 शशि मेनन को पीछे छोड़कर 1973 के बाद से चौथे सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए। एटीपी मेंस सिंगल्स रैंकिंग में सिर्फ विजय अमृतराज (1980 में 18वें स्थान पर), रमेश कृष्णन (1985 में 23वें स्थान पर) और सोमदेव देववर्मन (2011 में 62वें स्थान पर) ही नागल से ऊपर रहे हैं।

जनवरी 2024 में 138वें स्थान पर रहने वाले नागल इस साल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने फरवरी में चेन्नई ओपन, एटीपी चैलेंजर इवेंट जीतकर अपने करियर में पहली बार टॉप 100 में जगह बनाई थी। इसके बाद, जून में जर्मनी में हीलब्रोन नेकरकप में अपने दूसरे एटीपी चैलेंजर टाइटल के बाद नागल दुनिया की 77वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। एक हफ्ते बाद, वे इटली के पेरुगिया में एटीपी चैलेंजर इवेंट में उपविजेता रहे।

Sumit Nagal achieves career-best world No. 68 in tennis singles rankings ahead of Paris Olympics 2024
Sumit Nagal/Getty Images

सुमित नागल ने 2024 में तीन ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन , फ्रेंच ओपन और विंबलडन) में भी भाग लिया है। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नम्बर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को स्ट्रेट सेट्स में हराकर पिछले 35 सालों में किसी ग्रैंड स्लैम में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बने थे।

सम्बंधित खबरें

हालांकि, रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) 2024 और विंबलडन 2024 में नागल पुरुष सिंगल्स इवेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो गए। बता दें कि, वह पिछले पांच सालों में विंबलडन पुरुष सिंगल्स इवेंट में मुख्य ड्रॉ मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। नागल को वर्ष के पिछले 6 महीनों में उनके प्रदर्शन का पुरस्कार भी मिला और उन्होंने मेंस सिंगल्स इवेंट के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया।

Sumit Nagal achieves career-best world No. 68 in tennis singles rankings ahead of Paris Olympics 2024
Sumit Nagal/Getty Images

गौरतलब हो कि, सुमित नागल टोक्यो 2020 के बाद दूसरी बार ओलंपिक में भाग लेंगे, जिससे वह समर ओलंपिक्स में लगातार मेंस सिंगल्स ड्रॉ में भाग लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता लिएंडर पेस ने 1992 से 2000 के बीच लगातार तीन बार ओलंपिक में मेंस सिंगल्स इवेंट में भाग लिया था।

नागल के अलावा, 44 वर्षीय रोहन बोपन्ना विश्व में चौथे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि बालाजी दो पायदान चढ़कर लेटेस्ट एटीपी डबल्स रैंकिंग में 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Sumit Nagal achieves career-best world No. 68 in tennis singles rankings ahead of Paris Olympics 2024
Sumit Nagal/Getty Images

Sumit Nagal achieves career-best world No. 68 in tennis singles rankings ahead of Paris Olympics 2024

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More