Tennis: बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स की टीमें तय हो गई हैं। इस बार यूक्रेन ने स्विट्जरलैंड को 2-1 से हराते हुए इस तरह से ग्रुप ई में शीर्ष पर रहते हुए सितंबर में चीन के शेन्जेन में होने वाले फाइनल्स में प्रवेश भी कर लिया है।
बिली जीन किंग कप के फाइनल्स की टीमें हुई तय :-
यूक्रेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने स्विट्जरलैंड की महिला खिलाड़ी जिल टीचमैन को 6-4, 6-2 से हरा दिया है। इसके चलते हुए यूक्रेन ने पहली बार बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

इस बार यूक्रेन की टीम ने स्विट्जरलैंड की टीम को 2-1 से पराजित किया। इस तरह से ग्रुप ई में शीर्ष पर रहते हुए स्विट्जरलैंड की टीम ने सितंबर में चीन के शेन्जेन में होने वाले फाइनल्स में भी प्रवेश कर लिया है। इससे पहले स्पेन ने भी फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

इस बार स्पेन की टेनिस खिलाड़ी जेसिका बौज़स मनेरियो ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को 6-4, 6-2 से हराकर अपने देश को 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई थी। वहीं अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बर्नार्डा पेरा ने डेनमार्क की जोहान स्वेनडसेन को हराकर अमेरिका को ग्रुप सी में 2-0 की बढ़त दिलाई थी। इसके बाद अमेरिका का अगला मुकाबला मेजबान देश स्लोवाकिया से होने वाला है।

इस मैच में विजेता रहने वाली टीम टूर्नामेंट के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई भी कर जाएगी। जबकि इस बार जापान की मोयुका उचिजिमा ने ग्रुप ए में रोमानिया की एंका टोडोनी को 3-6, 7-6 (3), 6-2 से हराने से पहले दो मैच प्वाइंट बचाए थे। इस मैच को जीतने के बाद अब जापान का अगला मुकाबला कनाडा से होगा। इस मैच को जो भी जीतेगा वह टूर्नामेंट के फाइनल्स में अपनी जगह को पक्का कर लेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।