Wimbledon: विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़कर रिकॉर्ड 53.5 मिलियन पाउंड (लगभग 6.23 अरब रुपये) कर दी गई है। इस बार साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का आगाज 30 जून से होने वाला है। वहीं इसका समापन 13 जुलाई को होगा। इसके अलावा इस साल पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को पिछले साल के पुरस्कारों की तुलना में 11.1 प्रतिशत अधिक राशि भी मिलने वाली है।
विंबलडन ग्रैंडस्लैम की पुरस्कार राशि बढ़ी :-
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मेजबान ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों ने बताया है कि इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि बढ़कर रिकॉर्ड 53.5 मिलियन पाउंड (लगभग 6.23 अरब रुपये) कर दी गई है। इस राशि में से एकल वर्ग के विजेताओं को तीन मिलियन पाउंड ( लगभग 34.93 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी। वहीं यह राशि पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत और 3.5 मिलियन पाउंड अधिक है।

इसके अलावा यह 10 साल पहले इस ग्रास-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में प्रतियोगियों को मिलने वाली राशि से दोगुनी भी है। इस बार ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष डेबोरा जेवांस ने कहा है कि, “हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि पिछले 10 वर्षों में हमने पुरस्कार राशि में बहुत बड़ी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा हमने इस साल पिछले आयोजन की तुलना में लगभग सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

इसके चलते हुए इस साल के पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को पिछले साल के पुरस्कारों की तुलना में 11.1 प्रतिशत अधिक राशि मिलने वाली है। वहीं इस बार एकल के पहले दौर में हारने वाले खिलाड़ियों को 66,000 पाउंड (लगभग 76 लाख रुपये) मिलेंगे। यह पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। वहीं इस बार साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का आगाज 30 जून से होने वाला है। जबकि इस टूर्नामेंट का समापन 13 जुलाई को जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।