Seth Rollins Names The One Person Who Hates CM Punk More Than Him: WWE सुपरस्टार सेठ रॉलिंस ने एक इंटरव्यू में साफ किया है कि वो CM पंक के साथ रिंग में टीम बनाना तो दूर, उनके साथ खड़ा होना भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने यहाँ तक कहा कि, भले ही उनकी पसंदीदा फुटबॉल टीम शिकागो बियर्स को सुपर बाउल ट्रॉफी जिताने की गारंटी दी जाए, लेकिन फिर भी वो ऐसा नहीं करेंगे।
रॉलिंस हाल ही में Up & Adams शो में मेहमान थे, जहां उनसे एक फैन ने मजाकिया सवाल पूछा कि अगर शिकागो बियर्स को सुपर बाउल जीतने के लिए उन्हें CM पंक के साथ टैग टीम बनानी पड़े, तो क्या वो तैयार होंगे? इस पर रॉलिंस ने बहुत ही साफ और भावनात्मक जवाब दिया।
“मैं नहीं कर सकता, सोचकर ही मन घबरा जाता है” – रॉलिंस
रॉलिंस ने कहा, “क्या मैं ऐसा कर पाऊंगा? ओह गॉड, सिर्फ सोचकर ही मेरा पेट मरोड़ने लगता है। एक सुपर बाउल के लिए? नहीं, मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं उसके (CM पंक) बगल में खड़ा भी नहीं हो सकता। मैं बस हर सीजन दुख सह लूंगा, लेकिन CM पंक के साथ टीम नहीं बना सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा मौका आया तो वो मना कर देंगे, चाहे इसके लिए शिकागो बियर्स की जीत भी दांव पर क्यों न लगी हो।
“परिवार माफ नहीं करेगा, बेटी को क्या मुंह दिखाऊंगा” – Seth Rollins
इंटरव्यू के दौरान जब शो की होस्ट के एडम्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि अगर थोड़ा सा समझौता करके शिकागो की सड़कों पर परेड हो जाए, तो वो कितना अच्छा होगा, तब भी रॉलिंस का जवाब साफ था।
उन्होंने कहा, “मुझे अपनी बेटी की आंखों में देख कर ये नहीं कहना कि मैं डरपोक हूं। मैं ऐसा नहीं कर सकता। मेरी पत्नी मुझे छोड़ देगी और शायद मुझे बेड तक नसीब न हो।”
यह जवाब मजाकिया लग सकता है, लेकिन इसमें रॉलिंस की भावनाएं साफ झलक रही थीं।
“बेकी लिंच को CM Punk से मुझसे भी ज्यादा नफरत है”
हालाँकि, बात यहीं खत्म नहीं हुई। सेठ रॉलिंस ने आगे बताया कि CM पंक से नफरत करना सिर्फ उनका निजी मामला नहीं, बल्कि एक पारिवारिक मामला है। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी और WWE की सुपरस्टार बेकी लिंच भी पंक से उनसे भी ज़्यादा नफरत करती हैं।
रॉलिंस ने कहा, “अगर इस दुनिया में कोई एक इंसान है जिसे CM पंक से मुझसे भी ज़्यादा नफरत है, तो वो मेरी पत्नी ‘द मैन’ बेकी लिंच है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी इन दिनों रेसलिंग एंट्रेंस थीम्स सुनने की शौकीन है, लेकिन वो कभी CM पंक की एंट्रेंस थीम नहीं सुनती। इससे साफ है कि पंक को लेकर रॉलिंस परिवार में कोई सकारात्मक सोच नहीं है।
क्या WWE में रॉलिंस और पंक की दुश्मनी है असली?
WWE यूनिवर्स लंबे समय से जानता है कि सेठ रॉलिंस और CM पंक के बीच रियल-लाइफ टेंशन है। जब पंक ने सालों बाद WWE में वापसी की, तब भी रॉलिंस ने मंच पर और इंटरव्यूज में उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। वैसे तो WWE की स्टोरीलाइन्स में कभी-कभी यह दुश्मनी प्रोफेशनल एंगल से दिखाई जाती है, लेकिन रॉलिंस की बातों से लगता है कि उनके दिल में पंक के लिए वाकई कोई जगह नहीं है।
हालांकि, इस बातचीत से यह तो साफ हो गया है कि सेठ रॉलिंस और CM पंक की जोड़ी रिंग में शायद ही कभी देखने को मिले। यहां तक कि अगर फैंस और स्टोरीलाइन की डिमांड हो, तब भी रॉलिंस तैयार नहीं होंगे। उनका जवाब मजाकिया होते हुए भी सीधा और दिल से था।
अब यह देखना होगा कि WWE इस असली टेंशन को किसी कहानी में बदलता है या नहीं। लेकिन एक बात तो तय है कि जब रॉलिंस और पंक आमने-सामने होते हैं, तो WWE यूनिवर्स को एक जबरदस्त माहौल जरूर मिलता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।