WWE सुपरस्टार की अधूरी कहानी, 5 शादी के बाद अब 75 की उम्र में तलाक

यहाँ जानिए कौन है WWE सुपरस्टार….

WWE Star Ric Flair: WWE Superstar’s incomplete Story, After 5 Marriages Now Divorced At The Age Of 75

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट की दुनिया से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। “द नेचर बॉय” के नाम से मशहूर WWE स्टार ने 75 साल की उम्र में तलाक का ऐलान कर दिया है।

रिक फ्लेयर ने दिया वेंडी बार्लो को तलाक

WWE Star Ric Flair
WWE Star Ric Flair: Ric-Flair-and-Wendy-Barlow / Getty Images

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के समय के स्टार रेसलर और प्रो रेसलिंग लीजेंड रिक फ्लेयर ने अपने तलाक की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने 75 सालों के करियर में 5 बार शादी की, लेकिन इस WWE स्टार की 5वीं कहानी भी अधूरी रह गई। उन्होंने साल 2018 में वेंडी बार्लो से 5वीं शादी की थी लेकिन अब 6 सालों के बाद खबर आ रही है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। मौजूदा वक्त में फ्लेयर की उम्र 75 और बार्लो 64 वर्ष की हैं।

75 की उम्र में तलाक, 4 के बाद अब 5वीं शादी भी अधूरी

WWE Star Ric Flair
WWE Star Ric Flair / Getty Images
सम्बंधित खबरें

वर्ल्ड रेसलिंग के दिग्गज रिक फ्लेयर ने 75 साल की उम्र में तलाक की घोषणा करके अपने प्रसंसको को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने 75 सालों की करियर कुल 5 बार शादी की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनका कोई भी रिश्ता सफल नहीं हो सका।

उन्होंने साल 2018 में वेंडी बार्लो से 5वीं शादी की थी और अब 6 सालों बाद वो एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने लेस्ली गुडमैन, एलिजाबेथ हैरेल, टिफनी वैंड मार्क और जैकलीन बीम्स से शादी की थी लेकिन सभी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया। बता दें कि, उनके चार बच्चे भी हैं।

फ्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा: 

वेंडी और मैंने 13 साल डेटिंग और शादी में बिताए। हर जोड़े की तरह, हमारे भी उतार-चढ़ाव थे। हमने सम्मानपूर्वक अलग होने का फैसला किया है। अभी सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि हम अलग हो रहे हैं।

वेंडी बारलो ने मुझे कभी भी मुश्किल समय में अकेला नहीं छोड़ा। इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।

द नेचर बॉय के नाम से जाने जाते हैं रिक फ्लेयर 

WWE Star Ric Flair
WWE Star Ric Flair / Getty Images

बता दें कि, वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के पूर्व दिग्गज खूंखार रेसलर रिक फ्लेयर ने अपने रेसलिंग करियर में बड़े-बड़े योद्धाओं को रिंग में चित किया है। फ्लेयर JCP, WWE, WCF और TNA जैसे इवेंट्स में भी काम किया है। रिक फ्लेयर 1970 के दशक से ही रेसलिंग की दुनिया में कदम रख दिए थे। वह अपनी फाइटिंग के दौरान काफी फेमस रहे हैं। वो जब भी विरोधी रेसलर को रिंग में पछाड़ते थे तब उनके मुँह से “वू” की आवाज आती थी।

यह भी पढ़ें:- माथे पर तिलक, शिव का पक्का भक्त, कौन हैं WWE के खूंखार रेसलर्स वीर महान

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More