मौजूदा वक्त में दुनिया की सभी क्रिकेट खेलने वाली टीमें भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। अगर बात करें भारतीय टीम की तो आने वाली 17 सितंबर को उसका एशिया कप 2023 में श्रीलंका के साथ फाइनल मुकाबला होने वाला है। इसके बाद 22 से लेकर 27 सितंबर तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होने वाला है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद सभी टीमें विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से वार्म अप मैच खेलेंगी। भारतीय टीम को इस दौरान दो मैच खेलने को मिलेंगे। भारतीय टीम के अलावा सभी टीमों को वनडे विश्वकप 2023 से पहले दो-दो वार्म अप मैच खेलने को मिलेंगे। आईसीसी ने इसके लिए पहले ही सोशल मीडिया पर विश्वकप से पहले खेले जाने वार्म अप मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया था। आइए जानते है कि आखिर कब-कब किस टीम को किस के साथ मैच खेलना है।
JUST IN: Warm-up fixtures of the ICC Men’s @cricketworldcup 2023 announced 👇#CWC23https://t.co/tSPnBMPMQq
— ICC (@ICC) August 23, 2023
वनडे विश्वकप 2023 के वार्म अप मैच का शेड्यूल
29 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
29 सितंबर- साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, तिरुवनंतपुरम
29 सितंबर- न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, हैदराबाद
30 सितंबर- भारत बनाम इंग्लैंड- हैदराबाद
30 सितंबर- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड- तिरुवंतपुरम
2 अक्टूबर- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश- गुवाहाटी
2 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, तिरुवंतपुरम
3 अक्टूबर- अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
3 अक्टूबर- भारत बनाम नीदरलैंड, तिरुवंतपुरम
3 अक्टूबर- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद
ये भी पढ़ें: इस विश्व कप में भारत के लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम होगी बड़ा खतरा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।