क्रिकेट के इतिहास में ढेरों सारे रिकॉर्ड बनते और टूटते है, कुछ ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने एक ही ओवर में जड़ दिए 6 से भी ज्यादा छक्के लगा दिए। इस सूची में कुछ भारतीय बल्लेबाज शामिल है जिन्होंने ये कारनामा अपने नाम किया है | बात जब छक्के लगाने की आती है तो विदेशी खिलाड़ी पीछे नहीं रहते है। पूरी दुनिया में क्रिकेट बोलबाला जोरोशोरों से धूम मचा रहा है,क्रिकेट में लम्बे – लम्बे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है जिनके बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देखने को मिलेगी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने जब जड़ दिया 1 ही ओवर में 7 छक्के
एक ही ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने ऋतुराज गायकवाड़ | एक मैच के दौरान गायकवाड़ ने एक ही ओवर में 7 छक्के लगा दिये | ऋतुराज गायकवाड़ ने इस ओवर में कुल 42 रन जुटाए| इनका अब तक का ये सबसे बड़ा स्कोर भी रहा है |28 नवंबर को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए एक मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक नो बॉल सहित 7 छक्के जड़ दिए। ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने के अलावा उस मैच में दोहरा शतक भी जड़ा। उन्होंने 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। उनकी इस पारी में कुल 16 छक्के और 10 चौके शामिल रहे थे |
सेदिकुल्लाह अटल ने किया सबको हैरान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 21 साल की उम्र में ही 7 छक्के लगाकर सबको हैरानी में डाल दिया | इस बल्लेबाज ने काबूल प्रीमियम लीग के एक मैच के दौरान आमिर जजई के ओवर में लगातार 7 छक्के लगाकर यह कारनामा अपने नाम किया | इन्होने इस ओवर में कुल 48 रन हासिल करने के साथ -साथ मैच में 118 रनो की महत्वपूर्ण पारी भी खेली |
जब एकदिवसीय मैच में इस बल्लेबाज ने जड़ दिए 6 गेंदो पर 6 छक्के :
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में ऐसा रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाज हर्शल गिब्स और अमेरिका टीम के बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा के नाम पर है |टी-20 मैच में ये रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के नाम पर है।
ये भी पढ़ें: क्या दिल्ली में बनेगा रनों का ‘सैलाब’ या फिर गेंदबाज दिखाएंगे दम, जानिए पिच रिपोर्ट
2 Comments
Pingback: Will Team India tour Pakistan in Champions Trophy 2025? Big update on this
Pingback: DC vs GT, IPL 2024: Gujarat Titans bowler Mohit Sharma becomes the highest run-scorer in IPL