DC vs GT, IPL 2024: बुधवार को आईपीएल 2024 का 40 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात पर 3 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पांचवी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन दिए। और गुजरात के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवर में कुल 73 रन दिए। जोकि आईपीएल में अभी तक अपने 4 ओवर के स्पेल में दिए गए रनों में सबसे ज्यादा रन है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 31 रन लुटाए। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने इस ओवर में 4 छक्के लगाए। मोहित शर्मा से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड बेसिल थम्पी के नाम पर था। तब बेसिल थम्पी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए इस मुकाबले में चार ओवर में 70 रन लुटाए थे।
जैसे ही मोहित शर्मा ने इस मैच में 73 रन दिए तो तभी ही मोहित शर्मा आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में अब तक किसी भी गेंदबाज ने अभी तक भी इतने रन नहीं दिए है। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड बेसिल थम्पी के नाम पर था। थम्पी ने अपने 4 ओवर में 70 रन दिए थे। वहीं इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर यश दयाल आते है जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 69 रन लुटाए थे।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की जमकर कुटाई की। इस मैच में ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के खिलाफ केवल 18 गेंद पर 62 रन बनाए। यह अब तक के आईपीएल इतिहास में किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बनाये गए सबसे अधिक रन है। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने 43 गेंद पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से कुल 88 रन बनाए।
इस पारी में पंत के 88 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड भी टूटे। इस मैच में पंत ने गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा की जमकर कुटाई की। इस मैच में पंत ने मोहित की इतनी कुटाई लगाई कि अभी तक भी आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज ने किसी भी गेंदबाज की इतनी कुटाई नहीं की थी। इस मैच में अक्षर के आउट होने के बाद पंत ने स्टब्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की।
पंत की पारी के दम पर ही दिल्ली की टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पर किया। और गुजरात को 225 रनों का लक्ष्य दिया। अब गुजरात की गेंदबाजी की बात करे तो संदीप वारियर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। नूर अहमद ने भी 1 विकेट लिया।
एक आईपीएल मैच में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज :-
0/73 – मोहित शर्मा बनाम डीसी*
0/70 – बासिल थम्पी बनाम आरसीबी
0/69 – यश दयाल बनाम केकेआर
1/68 – रीस टॉपले बनाम एसआरएच
0/66 – क्वेना मफाका बनाम एसआरएच
1/66 – अर्शदीप सिंह बनाम एमआई
0/66 – मुजीब जादरान बनाम एसआरएच
0/66 – इशांत शर्मा बनाम सीएसके
ये भी पढ़ें: ये वो बल्लेबाज है जिसने एक ओवर में जड़ दिए थे 7 छक्के