Sachin Tendulkar 51th Birthday: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बड़े ही खास अंदाज में मनाया अपना 51वां जन्मदिन
Sachin Tendulkar 51th Birthday: पूरी दुनिया में क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। इस साल सचिन 51 साल के हो गए है। अपने जन्मदिन को लेकर सचिन ने इसको बड़े ही खास अंदाज में मनाया। इस साल के जनदिन पर सचिन ने गरीब परिवार के बच्चों के साथ फुटबॉल खेली , उनके साथ खाना खाया , और केक भी कटा।
![Sachin Tendulkar](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/04/Sachin-Tendulkar-1.jpg)
Sachin Tendulkar 51th Birthday: सचिन तेंदुलकर को आज महान क्रिकेटर के रूप में जानते है। भारतीय क्रिकेट में ही सचिन तेंदुलकर ने एक नै ऊर्जा का संचार किया था। क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मनाया। इस वक़्त सच्ची को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए भी काफी समय हो गया है। लेकिन अब भी जब कभी भी लोगों को मैदान पर सचिन की झलक दिखाई देती है तो पूरा मैदान सचिन , सचिन , के नारों से गूँज उठता है।
क्यूंकि भारत सहित दुनियाभर से करोड़ों फैंस अपने इस चहेते क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई दे रहे है। क्यूंकि आज सचिन को क्रिकेट का मैदान छोड़े 11 साल हो गए है लेकिन आज भी फैंस उनकी इतनी ही इज्जत और प्यार करते है। सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में लोगों के दिलों पर राज किया था। सचिन का शानदार व्यवहार और उनका अच्छा व्यक्तित्व भी लोगों को खूब भाता है।
अपने जन्मदिन के खास मौके पर आज फिर सचिन ने अपने इस अंदाज से लोगों का दिल ही जीत लिया है। क्यूंकि सचिन तेंदुलकर ने इस खास अंदाज में अपने जन्मदिन को गरीब बच्चों के साथ मनाया। जिसको देखकर उनके सभी फैंस की आँखों में ख़ुशी के आंसू भर आये। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के गरीब परिवार से आने वाली लड़कियों के साथ फुटबॉल खेलकर अपना जन्मदिन मनाया।
सचिन तेंदुलकर ने इसका एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर गरीब परिवार की लड़कियों के साथ फुटबॉल खेल रहे है और इस वीडियो में सचिन ने उन बच्चियों के साथ केक भी काटा है। क्यूंकि इस सब को लेकर सचिन ने बताया कि इन सब गरीब बच्चों ने ही सबसे पहले सचिन को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसलिए ही सचिन ने अपना आज का पूरा दिन इन गरीब बच्चों के साथ ही बिताया और बच्चों से खूब सारी बातें की।
What a way to kick off my birthday week! I had so much fun playing football, sharing stories and cutting my birthday cake with these incredible girls who are supported by the Sachin Tendulkar Foundation. They were the first ones to wish me and it made my week truly special!… pic.twitter.com/G8Wlqy4XPf
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 24, 2024
आज हम आपको यहाँ पर बताने जा रहे है कि सचिन तेंदुलकर 2013 में जैसे ही क्रिकेट से रिटायर हुए थे तो तभी से वो समाज सेवा में लग गए थे। सचिन ने अपनी संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के तहत पुरे देश के गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों की पढाई का खर्चा उठाते है। क्यूंकि सचिन ने जिन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया वो सभी बच्चे उनकी ही संस्था के बच्चे थे। जो सचिन की संस्था के जरिये अपना भविष्य बनाने में लगे हुए है।
समाज सेवा के काम से ही सचिन इन गरीब बच्चों के भविष्य को सुधार सकते है। इन बच्चों के लिए तो सचिन इस समय देवता बने हुए है। उन्होंने ऐसा करके और इस वीडियो को शेयर करके अपने सभी फैंस के दिल को जीत लिया है। सचिन तेंदुलकर की गिनती आज वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे जेंटलमेन खिलाडियों में होती है।
इसी तरह तो सचिन जब भी मैदान पर होते थे तो वो सभी खिलाडियों और लोगों का का दिल भी जीत लिया करते थे। सचिन ने आज तक कभी भी अंपायर से बदतमीजी नहीं की है। क्यूंकि आज तक सचिन जब तक भी खेलते रहे है तो पुरे अनुशासन और मर्यादा में ही इस खेल को खेले है। इसी वजह से ही तो आज काफी खिलाडी सचिन को अपना आइडल मानते है और उनकी पूरी इज्जत करते है।
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar 51th Birthday: क्या आपको पता है IPL में कभी नहीं लगी सचिन की बोली, जानें वजह ?