Sachin Tendulkar 51th Birthday: क्या आपको पता है IPL में कभी नहीं लगी सचिन की बोली, जानें वजह ?
Sachin Tendulkar 51th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर आइये जानते है सचिन से जुडी कुछ दिलचस्प बातें।

Sachin Tendulkar 51th Birthday: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर कोई सचिन के खेल के बारे में अच्छी तरह से जानते है। क्यूंकि सचिन तेंदुलकर 100 शतक और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले पूरी दुनिया में अकेले एकमात्र खिलाडी है। अपने समय में सचिन ने कई घातक गेंदबाजों का सामना किया था। और उसको घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया था।
जब भी सचिन मैदान पर आते थे तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों में खौफ का माहौल बन जाता था। रक बात और हम आपको यहाँ पर बताने जा रहे है कि सचिन तेंदुलकर पर उनके पुरे आईपीएल करियर में कभी भी बोली नहीं लगी थी। उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते है इसके पीछे क्या वजह थी।
हम सब को तो पता ही है कि आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में हुई थी। और जैसे – जैसे समय वितता गया इस टूर्नामेंट में दर्शकों की सख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली गई। क्यूंकि आईपीएल का फॉर्मेट ही कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसमें हर खिलाडी को नीलामी से गुजरना पड़ता है। इस टूर्नामेंट में हर फ्रेंचाइजी ने अपने मन पसंद खिलाडी के लिए काफी बढ़ – चढ़ कर बोली लगाई है।
तो साल 2008 में इस बड़े टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाडी भी इस लीग में भाग ले रहे है। जिसको लेकर उस टाइम के आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मन में एक डर बैठ गया था। कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और बाकि के दिग्गज खिलाडियों की बोली हम कैसे लगाएंगे। सभी के मन में केवल यही एक डर था कि क्रिकेट को धर्म मानने वाले दर्शक कहीं नाराज ना हो जाएँ।
तभी तो ललित मोदी ने इस मसले के लिए एक बेहतरीन सा हल निकाला। ललित मोदी ने बीसीसीआई को सुझाव दिया कि हम सचिन समेत कई दिग्गज खिलाडियों को ऑक्शन में भेजते ही नहीं है। तभी तो बीसीसीआई के अधिकारीयों को ललित मोदी की यह बात काफी पसंद आयी और उनको इस बात की मंजूरी मिल गयी। इस आईपीएल के पहले सीजन में तभी तो सचिन समेत 4 दिग्गज खिलाडियों को मार्की प्लेयर बनाया गया। जिससे कुछ फ्रेंचाइजी ने इन खिलाडियों को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।
हम आपको बताना चाहते है कि ये 5 मार्की खिलाडी थे सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह। सचिन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस, सौरभ गांगुली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने , वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राहुल द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने सीधे ही अपनी टीम के साथ जोड़ लिया था। और महेंद्र सिंह धोनी समेत बाकी खिलाड़ियों ने नीलामी में जाने का फैसला किया था।
सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के पहले 6 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। तभी तो साल 2008 से 2010 तक सचिनसचिन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये फीस दी जाती थी. जिसके बाद उनकी फीस को बढ़ाकर 8 करोड़ 28 लाख रुपये कर दी गयी थी। साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते के बाद सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े भी है और बनाये भी है। सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 को मुंबई में ही हुआ था। सचिन का झुकाव बचपन से ही क्रिकेट में ही था। इसलिए उन्होंने अपना पूरा जीवन ही क्रिकेट में लगा दिया। और आज सचिन का नाम क्रिकेट जगत में सुनहरे अक्षरों में अंकित है। सचिन तेंदुलकर का नाम एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप के अलावा सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूचि में भी खास स्थान रखता है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट बैट बनाने में किस प्रकार की लकड़ी का प्रयोग होता है ?