क्रिकेट की दुनिया में गेंद और बैट का बहुत ही क्रेज़ है क्युकि इसके बिना खेल का पूरा मज़ा फीका पड़ जाता है, वैसे तो क्रिकेट खेलने के लिए लोग कोई भी बैट या डंडे से भी खेल लेते हैं, आज कोई गांव, शहर या गली शेष नहीं है, जहां पर क्रिकेट ना खेला जाता हो। यही वजह है कि क्षेत्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए हर साल करोड़ों क्रिकेट बैट की बिक्री होती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देखने को मिलेगी,
ये मुख्यतः दो प्रकार के विलो लकड़ी से बनाये जाते है …….
1 :- कश्मीरी विलो : – इस प्रकार की लकड़ी सिर्फ कश्मीर में ही पायी जाती है कश्मीरी विलो झाड़ियों और पर्णपाती का एक समूह है | इसकी लम्बाई 10 से 30 मीटर तक की होती है और इसके तने का व्यास 1 मीटर का होता है यह बहुत कठोर,मजबूत,वजन में भी भारी होती हैं यह भूरे रंग का होता है और सबसे खास बात यह है कि ये बहुत तेजी से बढ़ता हैं|
घरेलू क्रिकेट में उपयोग होते हैं ज्यादातर कश्मीरी विलो के बैट :- घरेलू क्रिकेट में कश्मीर विलो के बैट से ही खेला जाता है, क्युकि इसमें घनत्व और नमी होती है, ”एक पेड़ से लगभग 100 से लेकर 200 तक बैट निकल जाते हैं बाकी पेड़ जितना मोटा होता है उस हिसाब से बैट भी निकलता है।” कश्मीर की जलवायु भी विलो पेड़ को प्रभावित करती है, वहां की जलवायु के कारण इंग्लिश विलो से बने बैट के मुकाबले कश्मीर विलो के बैट मजबूत होते हैं
2 :- इंग्लिश विलो (English Willo): – इंग्लिश विलो पूरी दुनिया में सिर्फ इंग्लैंड में ही पाया जाता है इंग्लिश विलो की बात करें तो ये कश्मीरी विलो से बहुत हल्की होती है| अंतरराष्ट्रीय लैवल के क्रिकेटर्स कश्मीर विलो की जगह इंग्लिश विलो से बने बैट से ही खेलते है क्योंकि इंग्लिश विलो से बने बैट हल्के, मजबूत और लचीले होते है।
इंग्लिश विलो की कुछ खास बातें :- ब्रिटेन में एक विशेष इमारती लकड़ी की फसल के रूप में उगाया जाता है, मुख्य रूप से क्रिकेट बल्ले के उत्पादन के लिए और अन्य उपयोगों के लिए जहां एक कठोर, हल्के वज़न की लकड़ी की आवश्यकता होती है जो आसानी से नहीं दरकती. इसे मुख्य रूप से इसके विकास रूप से पहचाना जाता है, एक सीधे तने के साथ बहुत तेजी से बढ़ता है और इसकी पत्तियां भी थोड़ी अधिक चौड़ी होती हैं इनकी लम्बाई और चौड़ाई इस प्रकार से है,(10-11 सेमी लंबी, 1.5-2 सेमी चौड़ी) इनका रंग सफेद होता है,इंग्लिश विलो से बने बैट काफी महंगे होते है|
ये भी पढ़ें: इन WWE स्टार्स कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप!
2 Comments
Pingback: T20 WC 2024: Know what Saurabh Ganguly and Ricky Ponting said about Rishabh Pant's place in the T20 World Cup?
Pingback: Sachin Tendulkar 51th Birthday: Do you know that Sachin never bid for IPL, know the reason?