DC Vs GT, IPL 2024: बुधवार को आईपीएल 2024 के 40 वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 रनों से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे अधिक नाबाद 88 रन विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के चलते ही आगामी टी-20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम में सिलेक्शन को लेकर भी ऋषभ पंत की दावेदारी मजबूत हो गयी है।
ऋषभ पंत की इस तूफानी पारी के दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खोकर 224 रन बनाये। जबकि इससे पहले पवार प्ले में ही दिल्ली के 3 विकेट केवल 44 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे। दिल्ली का यह मैच उसी के घरेलु मैदान अरुण जेटली पर हो रहा था। 3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल के साथ मिल कर ढीली के लिए 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
जिसने दिल्ली को गुजरात पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अक्षर पटेल ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी को खेल कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। गुजरात के बल्लेबाज डेविड मिलर के बल्लेबाज के 55 रनों से और राशिद खान के 21 रनों से तो कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि दिल्ली यह मैच आसानी से जीत जाएगी।
लेकिन अंत में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात को 220 रनों पर ही रोक दिया। और इस मैच को जीत कर पांचवी जीत हांसिल कर ली। इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में ऋषभ पंत ने काफी हवाई शॉट भी खेले। पंत ने पारी के आखिरी ओवर में 31 रन ठोक दिए।
One of the camerapersons from our BCCI Production Crew got hit during the #DCvGT match.
Rishabh Pant – Delhi Capitals' captain and Player of the Match – has a special message for the cameraperson. #TATAIPL | @DelhiCapitals | @RishabhPant17 pic.twitter.com/wpziGSkafJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
इस ओवर में ऋषभ पंत ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया। इसमें से एक शॉट तो सीधे कैमरामैन को जाकर लगा। जिससे वह कैमरामैन चोटिल हो गया। जब ऋषभ पंत ने इस शॉट को मारा तो गेंद सीधे 6 रनों के लिए सीमारेखा से बहार चली गई। यह गेंद वहीं पर गिरी जहाँ पर कैमरामैन मैच को कवर कर रहा था। और बॉल सीधे कैमरामैन को जाकर लगी। जब मैच ख़त्म हुआ तो कप्तान पंत ने उस कैमरामैन से माफ़ी मांगी। इस मोमेंट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
ये भी पढ़ें: PC पर फ्री फायर मैक्स के नए वर्जन को ऐसे करें डाउनलोड
1 Comment
Pingback: Hyderabad or Bengaluru, who said heavier, know the full score of the match