Advertisement

RCB vs SRH: हैदराबाद या फिर बेंगलुरु, कौन पड़ेगा भारी, जानिए मैच का पूरा समीकरण

ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

IPL 2024 के 17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इस सीजन का 41वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इन दोनों टीमों की स्थिति इस सीजन में एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत है, क्योंकि एक तरफ आरसीबी जहां 8 मुकबलों में से एक ही मैच जीती है। वहीं, हैदराबाद की टीम अब तक कुल 5 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा।

हेड टू हेड RCB vs SRH

Advertisement

सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 24 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान हैदराबाद ने कुल 13 मुकाबले अपने नाम किए। अगर बात करें बेंगलुरु की तो उन्होंने कुल 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। खैर यहां पर भी हैदराबाद की टीम बेंगलुरु से आगे ही नजर आ रही है। अगर बात करें इस सीजन की तो हैदराबाद के ज्यादातर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 287 रन का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास में अब तक किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

सम्बंधित खबरें

Advertisement

पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए आज का मैदान घरेलू होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि इस पिच पर काफी रन बनने वाले हैं। इसके अलावा ये मैदान भी काफी छोटा है। बता दें कि हैदराबाद की टीम इस मैदान पर 277 रन का स्कोर भी बना चुकी है। इस हिसाब से आज के मैच में काफी रन बबने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के शॉट से घायल हुआ कैमरामैन, अब दिल्ली के कप्तान ने दिखाई दरयादिली 

Advertisement

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More