IPL 2024: पंत ने लगाई लंबी छलांग, ओरेंज कैप की ठोकी अपनी दावेदारी

इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच जिताऊ पारी के बाद पंत ने ओरेंज कैप की रेस में दावेदारी पेश कर दी।

24 अप्रैल 2024 के दिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच सीजन का 40वां मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच जिताऊ पारी के बाद पंत ने ओरेंज कैप की रेस में दावेदारी पेश कर दी। अब पंत आईपीएल 2024 में कई अन्य बल्लेबाजों को पीछे छोड़ टॉप 5 मोस्ट रन गैटर की लिस्ट में आ चुके हैं।

विराट कोहली हैं पहले नंबर पर

सम्बंधित खबरें

बता दें कि आईपीएल 2024 में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने अब तक 8 पारियों में कुल 379 रन बना लिए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं। गायकवाड़ ने 8 में 349 रन बना लिए हैं। कल के मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 9 मैच खेलकर 342 रन बना लिए हैं। अब पंत ओरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

ऋषभ पंत के बाद अब साई सुदर्शन और ट्रेविस हेड समेत कई अन्य बल्लेबाज नीचे आ गए हैं। साई सुदर्शन 9 मैचों में 334 रन के साथ चौथे स्थान पर और ट्रेविस हेड 324 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं। बता दें कि आज आरसीबी और एसआरएच का मुकाबला है। इस हिसाब से कोहली और हेड के पास मौका होगा कि वो अपने रनों में बढ़ोत्तरी कर इस ओरेंड कैप की रेस में बने रहे।

ये भी पढ़े: हैदराबाद या फिर बेंगलुरु, कौन पड़ेगा भारी, जानिए मैच का पूरा समीकरण

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More