इस वक्त भारत में आईपीएल (IPL) 2024 चल रहा है और फैंस इसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। इसके तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) 2024 का आयोजन होने वाला है। क्रिकेट के इस कुंभ में दुनिया की 20 टीमें शामिल होंगी। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की होगी। इन सब के बाद अब स्टार स्पोर्ट्स ने 9 जून को होने वाले भारत पाकिस्तान के मुकाबले का प्रोमों भी जारी कर दिया है। इस प्रोमो के सामने आने के बाद दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है।
Star Sports ने जारी किया प्रोमो
मुख्य रूप से क्रिकेट को प्रसारित करने वाला चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच खेले गए मैच को दिखाया गया है। इस वीडियो में भारत-पाकिस्तान के बीच साल 2007 के फाइलन मुकाबले को मुख्य रूप से दिखाया गया है। जिसमें धोनी, जोगिंदर शर्मा और पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अपरीदी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा साल पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दृश्य भी दिखाए गए हैं।
Every player is a hero & every moment is epic 🌟
The biggest stars take the stage for the race to the Ultimate T20 Prize! 🏆
Are you ready for the action?🤩
📺 | June 2 | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/SSOEdS3Rcc
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 25, 2024
फैंस इस मैच के उत्तसाहित
भारत-पाकिस्तान के इस मुकाबले में भारत में अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आ रहा है। भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस 9 जून को अपनी-अपनी टीमों के जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होगा। ये मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। हांलाकि इस मेगा इवेंट के लिए अभी बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ही दिनों के बाद टीम का ऐलान हो जाएगा।
टी20 WC 2024 में ये टीमें लेंगी हिस्सा
वेस्टइंडीज, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा।
ये भी पढ़े: पंत ने लगाई लंबी छलांग, ओरेंज कैप की ठोकी अपनी दावेदारी
2 Comments
Pingback: RCB defeated SRH by 35 runs in the 41st match of IPL 2024
Pingback: IPL 2024 : Know how Royal Challengers Bangalore can still reach Super-4, know the complete equation?