DC vs GT, IPL 2024: बुधवार को आईपीएल 2024 में हुए एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की प्ले ऑफ में पहुँचने की उम्मीद भी बनी हुई है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 88 रनों की पारी खेली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने गुजरात के सामने 224 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। और गुजरात को बनाने के लिए 225 रनों का टारगेट दिया था।
लेकिन गुजरात इस बड़े टारगेट को हांसिल नहीं कर पाई और इस मैच को 3 रनों से हार गई। इस मैच में गुजरात की तरफ से पारी की शुरुवात करने आये ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुवात देने की कोशिश की। ऋद्धिमान साहा ने 39 रनों की पारी खेली , लेकिन एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लेकिन गुजरात के कप्तान शुभमन गिल केवल 6 रन बनाकर ही आउट हो गए।
उसके बाद तीसरे नंबर पर क्रीज पर आये साई सुदर्शन ने टीम के लिए 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साई सुदर्शन ने इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। डेविड मिलर ने भी गुजरात के लिए 55 रनों की बढ़िया पारी खेली। ले वो भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। राशिद खान ने भी 11 गेंद पर 21 रन बनाए। जब आखिरी गेंद पर गुजरात को 5 रनों की जरुरत थी तो राशिद खान केवल उस गेंद पर 1 ही रन ले पाए।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रसिख डार सलाम ने गुजरात टाइटंस के तीन विकेट लिए। और कुलदीप यादव ने भी हजरत के 2 विकेट चटकाए। वहीं मुकेश कुमार , नोर्टजे और अक्षर पटेल ने भी गुजरात के 1 – 1 विकेट लिए। जब गुजरात की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जब दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करने आई तो उसके पावर प्ले में ही 3 विकेट गिर गए थे। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 7 गेंद पर केवल 11 ही रन बनाए।
और ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकबर्ग ने 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 ही छक्के लगाए। आज के मैच में स्टार ऑलराउंड अक्षर पटेल को आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। जिसको कि अक्षर पटेल ने सही साबित किया। अक्षर ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आये बल्लेबाज साई होप भी केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए।
साई होप के आउट होने के बाद क्रीज पर आये दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए 88 रनों की एक विस्फोटक पारी खेल डाली। पंत ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। पंत के खेलने के पुराने अंदाज़ को देखकर मैदान में मौजूद सभी दर्शक ख़ुशी से झूं रहे थे। जैसे ही अक्षर पटेल आउट हो गए तो क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स पंत का साथ देने के लिए आये। पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर दिल्ली की टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
ऋषभ पंत की पारी के दम पर ही आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार किया। और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का एक बड़ा लक्ष्य दिया। वहीं अब हम गुजरात की गेंदबाजी की बात करे तो संदीप वारियर ने गुजरात के लिए अपने 3 ओवर में 15 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 3 विकेट लिए। वहीं गेंदबाज नूर अहमद को भी 1 सफलता मिली।
इस मैच में गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने खासकर कप्तान ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा को बुरी तरह से धोया। मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवर में 73 रन दिए। जो अब तक के आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन है। इस प्रकार से मोहित शर्मा अपने 4 ओवर में रन देने के मामले में सबसे महंगे गेंदबाज है।
ये भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया? इस पर आया बड़ा अपडेट