Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहचान हमेशा से उनके बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाजों से भी रही हैं। क्यूंकि उन सभी गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी कहर बरपाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ गेंदबाजों ने अपनी रफ़्तार से तो कुछ ने उंगलियों की जादूगरी से विपक्षी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। इसके अलावा कंगारू टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभी हाल ही में टेस्ट में अपने 400 विकेट भी पूरे किए हैं। इस बीच आइए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में 400+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. शेन वॉर्न :-
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 400+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का नाम आता है। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1992 में खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2007 में खेलते दिखे थे।

तब से लेकर अभी तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 145 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 273 पारियों में 25.41 की गेंदबाजी औसत से 708 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 48 बार 4 विकेट हॉल और 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। जबकि उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/71 का रहा था।
2. ग्लेन मैक्ग्रा :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम आता है। इस पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने साल 1993 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि वह आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं इस पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने 124 मैचों की 243 पारियों में 21.64 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 563 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट करियर में 28 बार 4 विकेट हॉल और 29 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। जबकि उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/24 का रहा था।
3. नाथन लियोन :-
इस सूचि में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन आते हैं। इस स्टार स्पिन खिलाड़ी ने साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 139 टेस्ट मैच खेले हैं।

इन मैचों की 259 पारियों में खेलते हुए उन्होंने 30.14 की गेंदबाजी औसत से 562 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा स्टार स्पिन गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 26 बार 4 विकेट हॉल और 24 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है।
4. मिचेल स्टार्क :-
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आ गया है। उन्होंने साल 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। वहीं इस खिलाड़ी ने अभी तक टेस्ट में 100 टेस्ट मैच खेले हैं।

इन मैचों की 192 पारियों में 27.02 की गेंदबाजी औसत से 402 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 20 बार 4 विकेट हॉल और 16 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/9 का रहा है। इसके अलावा स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज भी बन गए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।