AUS vs WI: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच बीती रात को खेला गया। इन दोनों के बीच यह मैच हाई स्कोरिंग रहा। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत लिया। इसके चलते हुए मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेटों से हरा दिया।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3.5 ओवर रहते ही यह मैच समाप्त कर दिया। वहीं इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतक भी लगे। क्यूंकि इस मैच में पहले वेस्टइंडीज के लिए शे होप ने और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने शतक लगाया।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया :-
इसके अलावा इस मैच के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। तब ब्रैंडन किंग ने 36 बॉल पर 62 रन बनाए।

इसके बाद कप्तान शे होप ने 57 बॉल पर 102 रन बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके बाद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23 गेंद रहते ही मैच को जीत लिया। क्यूंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने 102 रनों की शानदार पारी खेली।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लगाए शतक :-
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए शे होप ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 102 रन बनाए। इस तूफानी पारी में उन्होंने 8 चौके व 6 छक्के भी लगाए। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.94 का रहा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए टिम डेविड ने भी शानदार शतक जड़ दिया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने केवल 37 गेंदों का सामना करके 102 रन जड़ दिए। इसके अलावा कंगारू टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रही। क्यूंकि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 275.67 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।