इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज यानी 29 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच इस सीजन का 47वां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में इन दोनों टीमों के लिए ये दूसरा मुकाबला होगा जब ये आमने सामने होंगी। इससे पहले ये दोनों टीमें विशाखापट्टनम में भिड़ी थी। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी। तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी सही फॉर्म में नहीं थी। लेकिन अब दिल्ली की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। इन सब के बाद आज के मैच की पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंड इलेवन के बारे में जान लेते हैं।
पिच रिपोर्ट
इस साल कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की पिच में रनों की बरसात हो रही है। इस पिच को बल्लेबाजों के स्वर्ग भी कहा जाता है। यहां पर हर मैच में 200 रनों से उपर का स्कोर पहुंच रहा है। इतना ही नहीं बाद में खेलने वाली टीमें इस स्कोर में आसानी से चेज भी कर ले रही हैं। अगर बात करें यहां पर खेले गए पिछले मैच की तो वो पंजाब और कोलकाता के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया। दरअसल, कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम के सामने कुल 262 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद पंजाब की टीम ने इस स्कोर को 8 गेंद शेष रहते चेज भी कर लिया। ये टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज था। ऐसे में आज के मैच में भी यहां पर बड़े स्कोर की उम्मीद है।
KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, मिशेल स्टार्क, रनमदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा।
1 Comment
Pingback: 'King Kohli' made these 3 important records by scoring fifty against GT