भारतीय क्रिकेट और वर्तमान में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की भूमिका निभाने वाले हार्दक पांड्या के सौतेले भाई को बीते बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया है। हार्दिक के भाई की ये गिरफ्तारी एक क्रिकेटर के साथ कथित धोकाधड़ी के मामले में हुई है। मुंबई पुलिस के अनुसार, हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पांड्या जिनकी उम्र 37 साल है, उन्होंने मुंबई स्थित साझेदारी फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। जिस कारण से उनके भाई कुणाल पांड्या को भी काफी नुकासान का सामना करना पड़ा है।
हार्दिक के भाई पर धोकाधड़ी का केस
इस मामले पर शिकायतकर्ता ने वैभव पांड्या पर धोखाधड़ी और जालसाजी का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि साल 2021 में इन तीन लोगों ने मिलकर एक पॉलीमर का व्यापार शुरु किया था। इस दौरान साझेदारी की ये शर्तें थी कि क्रिकेटर और उनके भाई 40 प्रतिशत पूंजी लगाएंगे, जबकि सौतेलाई भाई 20 प्रतिशत के फंड की व्यवस्था करेगा। इसके अलावा वो पूरे फर्म को चलाने की भी जिम्मेदारी लेगा। इसके बाद व्यापार को मिला फायदा भी इसी के अनुसार तीनों लोगों में बांट दिया जाएगा।
हार्दिक लेंगे अपने सौतेले भाई पर एक्शन
खबर को ये भी सामने आ रही है कि जब इस बारे में पांड्या बंधुओं से बात करनी चाही तो उन्होंने धमकी दी। इस बारे में क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने वैभव के खिलाफ एक्शन लेने का भी फैसला कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या इस वक्त आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले साल उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी की थी। दूसरी तरफ साल 2024 के आईपीएल में हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मुकेश अंबानी की फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेला करते थें।
3 Comments
Pingback: These teams will play for the first time, know which teams are in which group in the T-20 World Cup.
Pingback: MI vs RCB match at Wankhede, what does the pitch report say?
Pingback: ipl 2024: kya aap jaanate hai aphagaanistaan mein bain hai aaeepeeel dekhana, vajah jaanakaar hogee kaaphee hairaanee ipl 2024: jab se aaeepeeel 2024 shuroo hua hai tabhee se isaka khumaar logon ke sir chadh ke bol raha hai. is toornaament ke desh kya vid