आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में केएल राहुल की LSG और हार्दिक पांड्या की MI के बीच मुकाबला होने वाला है। मौजूदा वक्त में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस नौवें स्थान पर। इस लिहाज मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में रहने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम भी इस मैच जीतकर अपने अंक को बढ़ाना चाहेगी। इस सब के बाद अब हम आज के मैच की पिच रिपोर्ट (Pitch Report) के बारे में चर्चा कर लेते हैं।
पिच रिपोर्ट
पिछले साल की तुलना में इस साल एकाना की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से बेहतर रही है। आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां पर 180 से उपर का स्कोर खड़ा कर सकती है। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों के लिए टॉस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है, क्योंकि यहां पर बाद रनों का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। इस साल लखनऊ की टीम ने 160 के आसपास के स्कोर का बचाव किया है। ऐसे में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या दोनों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
LSG का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पाडिक्कल, अरशद खान, शमर जोसेफ।
MI का स्क्वॉड
ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल बढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविक, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्जी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुल तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका।
ये भी पढ़ें: लखनऊ का शेर आया वापस, मुंबई इंडियंस में है डर का माहौल
1 Comment
Pingback: India's T20 WC Squad: BCCI announces Team India for T20 World Cup, Pant and Sanju get a chance in the team