China Open Badminton: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने जापान की छठी वरीयता प्राप्त तोमोका मियाजाकी को हरा दिया है। इसके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व की 15वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी ने जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को केवल 31 मिनट में 21-13, 21-9 से हराकर दमदार शुरुआत की है।
पी वी सिंधू ने तोमोका मियाजाकी को हराया :-
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पी वी सिंधू ने जापान की छठी वरीयता प्राप्त तोमोका मियाजाकी को 21-15, 8-21, 21-17 से हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार सात अंक लेकर पहले गेम में 13-5 की बढ़त बना ली और फिर आसानी से यह गेम जीत लिया।

इसके बाद फिर दूसरे गेम में मियाजाकी ने शानदार वापसी करते हुए लगातार नौ अंक लेकर 12-8 की बढ़त बना ली। इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने इस दूसरे गेम को जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद सिंधू ने तीसरे और निर्णायक गेम में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगातार अपनी बढ़त बनाते हुए जीत लिया। इस बार विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधू का सामना दूसरी बार मियाजाकी से हो रहा था। वहीं पिछली बार वह स्विस ओपन में जापानी खिलाड़ी से हार गई थीं।

इसके अलावा इसी साल सिंधू पांच टूर्नामेंट में पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थी। अब इस मैच को जीतने के बाद उन्होंने कहा कि, “यह मेरे लिए बहुप्रतीक्षित जीत थी। पहला राउंड मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। यह तीन गेम का मुकाबला था। तीसरे गेम में भी मेरे लिए शुरुआत से ही बढ़त बनाना महत्वपूर्ण रहा। मेरे लिए यह मैच जीतना महत्वपूर्ण था। इससे निश्चित तौर पर मेरा मनोबल बढ़ेगा।”

इसके बाद अब हैदराबाद की इस 30 वर्षीय खिलाड़ी सिंधू का अगला मुकाबला भारत की ही एक अन्य खिलाड़ी 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा से होने वाला है। इसके अलावा उन्नति ने ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम में 36 मिनट तक चले मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की पदक विजेता स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को 21-11, 21-16 से हराया है।

इसके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व की 15वें नंबर की पुरुष युगल जोड़ी ने जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को केवल 31 मिनट में 21-13, 21-9 से हराकर अपनी शानदार शुरुआत की है। जबकि रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी हांगकांग की नगा टिंग येउंग येउंग और पुई लाम येउंग से 31 मिनट में 12-21, 13-21 से हार कर बाहर हो गई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।