Star Kabaddi Player Deepak Hooda’s Wife Saweety Boora Makes Serious Allegations Against Him: सोमवार (24 मार्च) को स्टार कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की पत्नी और मशहूर बॉक्सर स्वीटी बूरा ने मीडिया के सामने आकर उन पर मानसिक उत्पीड़न और पुलिस की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। पिछले महीने दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ रहा है।
स्वीटी बूरा ने हिसार एसपी से की सिर्फ सामान लौटाने की मांग
स्वीटी बूरा ने बताया कि उन्होंने एसपी हिसार से सिर्फ अपने सामान को वापस दिलाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा, “मैंने 11 तारीख को एसपी से कहा कि मुझे इस इंसान (दीपक हुड्डा) से कुछ नहीं चाहिए, बस तलाक और मेरा सामान चाहिए। मैंने पूरी सामान की लिस्ट भी नहीं दी थी, फिर भी मेरी बात को नजरअंदाज किया गया।”
पुलिस पर मिलीभगत और मानसिक उत्पीड़न का आरोप
स्वीटी बूरा ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके केस को डेढ़ महीने हो गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “15 तारीख को पुलिस ने बिना मुझे बताए दीपक हुड्डा को बुला लिया। यह सब एक साजिश थी, जिसमें कुछ उच्च अधिकारी भी शामिल हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने उन्हें डॉक्युमेंट्स के बहाने बुलाया और वहां दीपक हुड्डा भी मौजूद था। स्वीटी के अनुसार, “मुझे पैनिक अटैक्स आते हैं, उसकी आवाज सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ने लगती है। लेकिन वहां उसे बुलाया गया और उसने मुझे अपशब्द कहे।”
उन्होंने दावा किया कि दीपक हुड्डा ने उन्हें एक वीडियो दिखाया और जब उन्होंने फोन से वीडियो देखने के लिए उसे हाथ में लिया, तो दीपक ने झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी।
स्वीटी ने कहा, “वहां पुलिस मौजूद थी, सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा सकता है। मेरे पापा और मामा वहां थे ही नहीं, लेकिन उनके नाम एफआईआर में लिखवा दिए गए।”
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
स्वीटी बूरा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से न्याय की अपील करते हुए कहा, “मैं पूछना चाहती हूं कि मेरे जैसी लड़की के साथ ऐसा अन्याय क्यों हो रहा है? कुछ लोग मिलकर मेरे खिलाफ झूठे केस बना रहे हैं।”
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
स्वीटी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिल चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “सीएम साहब ने कहा था कि 28 तारीख तक सेशन चल रहा है, उसके बाद बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिश करेंगे। लेकिन दीपक हुड्डा को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने मेरे खिलाफ और साजिशें रचनी शुरू कर दीं।”
झूठे केस में परेशान किए जाने का आरोप
स्वीटी ने कहा कि वह अब मजबूरी में मीडिया के सामने आई हैं, क्योंकि उन्हें और उनके परिवार को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।
स्वीटी ने कहा, “मैं एक इंसाफ पसंद लड़की हूं, डिप्रेशन में होने के बावजूद भी मुझे थाने में घंटों बैठाया जा रहा है। झूठे केस में मुझसे पूछताछ हो रही है, जबकि जांच होनी चाहिए थी कि असल में क्या हुआ था।”
जमानत पर बाहर हैं स्वीटी, जबकि दीपक खुलेआम घूम रहे हैं
स्वीटी ने यह भी बताया कि वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, जबकि दीपक हुड्डा के खिलाफ जांच पूरी होने के बावजूद वह खुलेआम बाहर घूम रहे हैं।
स्वीटी ने अपनी बात रखी, “मुझे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आमतौर पर ऐसे मामलों में लोगों को महीनों तक कोई पूछता भी नहीं है। आप समझ सकते हैं कि मुझे किस हद तक प्रताड़ित किया जा रहा है।”
इस पूरे मामले में पुलिस, प्रशासन और खेल जगत की निगाहें टिकी हुई हैं। अब देखना होगा कि स्वीटी बूरा को इंसाफ मिलता है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।