David Warner Appointed as Karachi Kings’ New Captain For PSL 10: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन (PSL 2025)के लिए कराची किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। विस्फोटक बल्लेबाज वॉर्नर की आक्रामक शैली और जबरदस्त अनुभव कराची किंग्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
PSL 2025 में कराची किंग्स की कमान संभालेंगे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में कई लीग टीमों की कप्तानी की है और वह वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। PSL 2025 के लिए कराची किंग्स ने उन्हें प्लैटिनम कैटेगरी में अपनी पहली पसंद के रूप में चुना था। यह चयन PSL 10 प्लेयर्स ड्राफ्ट के दौरान 13 जनवरी 2025 को लाहौर के ऐतिहासिक हज़ूरी बाग में किया गया था।
शान मसूद को कराची किंग्स ने दिया धन्यवाद
कराची किंग्स ने पिछले सीजन के कप्तान शान मसूद का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने PSL 9 में टीम को एक नई दिशा दी थी। उनकी रणनीतिक कप्तानी ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल बैठाने में मदद की थी। उन्होंने शान मसूद के योगदान की भी सराहना की और कहा कि वह टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा, “हम डेविड वार्नर का हमारे कप्तान के रूप में कराची किंग्स परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। उनका नेतृत्व और मैच जीतने वाला प्रदर्शन हमारी टीम के विजन के साथ पूरी तरह मेल खाता है।”
“साथ ही, हम पिछले सीजन में शान मसूद की असाधारण कप्तानी की ईमानदारी से सराहना करते हैं। उनके प्रयासों ने कराची किंग्स के लिए एक मजबूत नींव तैयार की है, और हमें खुशी है कि वह टीम का एक अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।”
गौरतलब हो कि, PSL 2025 का आगाज 11 अप्रैल 2025 को होने वाला है। इस सीजन कराची किंग्स अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।