Elite Women’s Boxing: टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में आज अपना दबदबा दिखाने उतरने वाली हैं। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन तेलंगाना राज्य संस्था भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अंतर्गत हो रहा है। इस बार इसमें 15 इकाईयों की मुक्केबाज हिस्सा लेने वाली हैं।
एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी लवलीना-निकहत :-
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की स्टार महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाने के लिए उतरने वाली हैं। इसके अलावा इन दोनों भारतीय महिला मुक्केबाजों की कोशिश आज से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खिताब हासिल करने पर टिकी होगी।

उनके अलावा भारत की कई और महिला मुक्केबाज भी इस टूर्नामेंट में अपना कौशल दिखाएगी। इसके अलावा यह टूर्नामेंट एक जुलाई तक चलने वाला है। वहीं इस बार इसमें पूर्व विश्व युवा चैंपियन अंकुशिता बोरो भी भाग लेने वाली हैं। इसके अलावा इस टूर्नामेंट का आयोजन तेलंगाना राज्य संस्था भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) और तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अंतर्गत किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में कुल 15 इकाईयों की मुक्केबाज हिस्सा लेने वाली हैं। जबकि अन्य बड़ी मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन, ओलंपियन प्रीति, विश्व युवा चैंपियन अरूंधति चौधरी भी शामिल हैं। ये सभी इस बार 100 से अधिक मुक्केबाजों के साथ रिंग में उतरने वाली हैं। इसके अलावा 10 वजन वर्गों के प्रत्येक वर्ग के स्वर्ण और रजत पदक विजेता को पटियाला में होने वाले एलीट राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने का मौका मिलेगा।

इसके बाद बीएफआई अध्यक्ष और अंतरिम समित के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि, “इस बार यह टूर्नामेंट भारतीय मुक्केबाजी की प्रतिस्पर्धी संरचना को मजबूत करने के लिए बनाया गया। इसके चलते हुए इससे हमारी शीर्ष मुक्केबाजों को प्रतिस्पर्धी एक्सपोजर और युवा मुक्केबाजों को अनुभवी मुक्केबाजों को चुनौती देने का मंच मिलेगा।”
इसके अलावा इस चैंपियनशिप का आयोजन विश्व मुक्केबाजी के तकनीकी एवं प्रतियोगिता नियमों के अनुसार किया जाने वाला है। इसमें प्रत्येक मैच में तीन-तीन मिनट के तीन राउंड खेले जाएंगे। इन सभी राउंड के बीच में एक मिनट का आराम भी मिलने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।