National Boxing Championship: गत चैंपियन शिवा थापा की राष्ट्रीय मुक्केबाजी में शानदार शुरुआत, सचिन भी जीते
National Boxing Championship: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गत चैंपियन शिवा थापा ने शानदार शुरुआत की है। तभी तो असम के बॉक्सर शिवा ने इनायत को 5-0 से हरा दिया है।
National Boxing Championship: नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गत चैंपियन शिवा थापा ने शानदार शुरुआत की है। तभी तो (National Boxing Championship) असम के बॉक्सर शिवा ने इनायत को 5-0 से हरा दिया है। इसके अलावा पूर्व विश्व यूथ चैंपिन सचिन सिवाच ने भी सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के अक्षर को 5-0 से हरा दिया है। अपने दमदार प्रदर्शन के चलते हुए उन्होंने इस खिताब (National Boxing Championship) के लिए अपनी तैयारियों का संकेत भी दे दिया है।
National Boxing Championship शिवा थापा ने इनायत खान को हराया :-
मौजूदा चैंपियन शिवा थापा ने वेल्टरवेट के 60-65 भारवर्ग में इनायत खान को हराकर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Boxing Championship) में अपने अभियान की शुरुआत की। है साल 2012 के लंदन ओलंपिक में क्वालिफाई करने वाले सबसे युवा बॉक्सर असम के शिवा ने इनायत को 5-0 से हरा दिया है।
इसके अलावा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Boxing Championship) में पूर्व विश्व यूथ चैंपिन सचिन सिवाच ने सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के अक्षर को 5-0 से हरा दिया है। अब अपनी इस दमदार जीत के चलते हुए उन्होंने एक बार फिर से खिताब के लिए अपनी तैयारियों का संकेत दे दिया है।
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Boxing Championship) के दूसरे दिन राजस्थान के देवांश सौलंकी ने खेलते हुए उत्तर प्रदेश के विकास सिंह को फ्लाइवेट के 47-50 भारवर्ग में जजों के सर्वसम्मत निर्णय से हरा दिया है। इसके अलावा इसी भार वर्ग में छत्तीसगढ़ के आशुतोष यादव ने गुजरात के अकलीम खान को हरा दिया है।
तभी तो यहां पर दो बार के विजेता रहे सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के मुक्केबाजों ने मिलकर इसकी कई श्रेणियों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार उनके मुक्केबाज हितेश गुलिया, दीपक, जुगनू और विशाल ने लाइट मिडिलवेट वेल्टरवेट, क्रूसरवेट और हेवीवेट में जीत हासिल की है।
इसके अलावा राजस्थान के मुक्केबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तरफ से प्रियदर्शिनी (लाइट मिडिलवेट), पुष्पेंद्र सिंह (क्रूसरवेट) और हर्ष चौधरी (हेवीवेट) ने अपने मुकाबलों में खेलते हुए जीत हासिल की है। वहीं इस बार भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) और उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।